Summer Special Train 2022 List Madhya Pradesh: एलटीटी-गोरखपुर के बीच दो फेरा चलेगी स्पेशल ट्रेन, भोपाल में भी रुकेगी
Summer Special Train 2022 List Madhya Pradesh: ट्रेन 20 व 27 जून को एलटीटी स्टेशन से चलेगी। 22 व 29 जून को गोरखपुर से वापसी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 19 Jun 2022 10:09:39 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jun 2022 11:57:42 AM (IST)

Summer Special Train 2022 List Madhya Pradesh: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। बच्चे नाना-नानी के घरों से लौट रहे हैं। ऐसे में रेलवे विभाग यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य दो-दो फेरा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 20 और 27 जून (सोमवार) को एलटीटी स्टेशन से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे इटारसी, 6.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन आएगी। अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02104 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 22 और 29 जून (बुधवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह तीन बजे प्रस्थान कर रात 10.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन और अगले दिन 1:15 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी।
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औनिहार एवं मऊ जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम- सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी सहित 23 कोच रहेंगे।