Bhopal Railway News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पांच ट्रेनों के स्टापेज स्वीकृत
40 साल पुरानी ट्रेनों का स्टापेज बंद होने से परेशान थे यात्री! रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किए!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 08 Mar 2023 02:50:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Mar 2023 02:50:39 PM (IST)

संत हिरदाराम नगर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले 40 साल से बैरागढ़ रेलवे स्टेशन (अब संत हिरदाराम नगर) पर रुकने वाली ट्रेनों का स्टापेज समाप्त होने से परेशान यात्रियों को रेल प्रशासन ने होली का उपहार दिया है। रेलवे बोर्ड ने तीन सबसे पुरानी ट्रेनों सहित पांच ट्रेनों को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर स्टापेज देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे संत हिरदाराम नगर सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि यहां के संगठन लंबे समय से प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज की मांग कर रहे थे। हाल ही में रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद की बैठक में राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल ने स्टापेज का मुद्दा उठाया था। रेलवे बोर्ड से भी स्टापेज की गुहार की गई थी। मंगलवार को इन ट्रेनों के स्टापेज के आदेश जारी कर दिए गए। विभिन्न संगठनों ने स्टापेज के निर्णय का स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि बैरागढ़ के संगठन दाहौद-भोपाल एक्सप्रेस, पंचवेली एवं इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज प्राथमिकता के आधार कर करने की मांग कर रहे थे। ये ट्रेनें करीब 40 साल से बैरागढ़ स्टेशन पर रुक रही थीं। लेकिन कोरोना काल में लाकडाउन के बाद जब ये ट्रेनें दोबारा शुरू हुईं, तो इनका स्टापेज छीन लिया गया था। अब बोर्ड ने मदुराई-बीकानेर अनुवृत एक्सप्रेस का स्टापेज भी कर दिया है। यह ट्रेन शुरू होने से बैरागढ़ से जयपुर, बीकानेर सहित दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों की ओर जाना आसान हो जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्टापेज का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे नागरिक सुविधाएं बढ़ेंगी।
इन पांच ट्रेनों का स्टापेज मिला
गाड़ी संख्या - गाड़ी का नाम - प्रभावी दिनांक
12969/70 - कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस - 11 मार्च
19303/04 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस - 11 मार्च
19339/40 दाहौद-भोपाल एक्सप्रेस - 11 मार्च
19343/44 इंदौर-भंडारकुंड पंचवेली - 11 मार्च
22631/32 मदुराई-बीकानेर अनुवृत - 12 मार्च