Bhopal Railway News: इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें निरस्त
बीना-दमोह पैसेजर 10 जून से 20 जून तक एवं ट्रेन 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 02 May 2024 06:57:57 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 May 2024 07:21:59 AM (IST)
HighLights
- असलाना स्टेशन पर नान इंटरलांकिग कार्य के कारण ट्रेन निरस्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण रेलवे ने 10 यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
ये ट्रेनें हुई निरस्त
ट्रेन 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 जून से 20 जून तक एवं ट्रेन 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 जून से 20 जून तक एवं ट्रेन 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक एवं ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 जून से 20 जून तक एवं ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 09 जून से 19 जून तक एवं ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 जून से 21 जून तक निरस्त रहेगी।