Bhopal Railway News: संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज का मामला रेल मंत्री तक पहुंचा
रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद की बैठक में उठा मुद्दा। निशातपुरा स्टेशन को विकसित करने की मांग भी उठी। परिषद की बैठक में राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भोपाल की रेल समस्याओं से अवगत कराया। रेल मंत्री ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 17 Dec 2022 03:17:48 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Dec 2022 03:17:48 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में स्थित संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के स्टापेज का मामला रेल मंत्री तक पहुंच गया है। दिल्ली में आयोजित रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद की बैठक में संत हिरदाराम नगर स्टेशन के अलावा निशातपुरा स्टेशन को जल्द विकसित करने पर चर्चा की गई।
बैरागढ़ के संगठन लंबे समय से करीब आधा दर्जन ट्रेनों के स्टापेज की मांग कर रहे हैं। इनमें से तीन पैसेंजर ट्रेन ऐसी हैं, जिनका स्टापेज बंद किया गया है। इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री भी सफर करते हैं। दिल्ली में आयोजित परिषद की बैठक में राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेल समस्याओं से अवगत कराया। नितेश ने कहा कि ट्रेन संख्या 19344 पंचवेली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19340 भोपाल दाहौद पैसेंजर एवं ट्रेन संख्या 19303 भोपाल-इंदौर पैसेंजर का संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर तत्काल स्टापेज किया जाना चाहिए। इन ट्रेनों का आसपास के स्टेशनों पर स्टापेज है, पर सर्वाधिक मांग के बावजूद रेल प्रशासन ने संत हिरदाराम नगर स्टेशन से स्टापेज छीन लिया है। फाटक रोड पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने का मामला भी उठाया गया। इस पर रेल मंत्री ने जल्द उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
निशातपुरा स्टेशन को जल्द विकसित करें
रेल उपयोगकर्ता सलाहकार परिषद ने निशातपुरा स्टेशन को जल्द विकसित करने पर भी जोर दिया। लाल ने कहा कि भोपाल के मध्य में होने के कारण यह स्टेशन यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगा। भविष्य में कुछ ट्रेनों का स्टापेज संत हिरदाराम नगर को भी मिलेगा। इससे दोनों स्टेशन आधुनिक होने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। लाल के अनुसार रेल मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक रूख दिखाया। जल्द ही संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज के आदेश जारी हो सकते हैं। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए यहां के संगठन कई बार भोपाल एवं रतलाम रेल मंडल प्रबंधक से मुलाकात कर चुके हैं।