Bhopal Railway News: हबीबगंज स्टेशन पर जिन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले वे शुक्रवार से प्लेटफार्म एक से होकर गुजरेंगी
Bhopal Railway News: 23 अप्रैल से बदलाव किया था जो 22 मई से बहाल किया जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 21 May 2021 09:30:04 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 May 2021 09:30:04 AM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों से होकर गुजरने व चलने वाली ट्रेनों की पुरानी व्यवस्था को 22 मई से बहाल किया जा रहा है। पूर्व में जो ट्रेनें प्लेटफार्म एक से होकर गुजरती थी उनके प्लेटफार्मों में 23 अप्रैल से बदलाव किया था जो 22 मई से बहाल किया जाएगा। करीब 12 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित प्लेटफार्म—एक से ही होकर गुजरेंगी। इसके अलावा जब शताब्दी, शान—ए—भोपाल, जनशताब्दी, इंदौर—जबलपुर—इंदौर स्पेशल की सेवा बहाल होंगी तो वे ट्रेनें भी प्लेटफार्म—एक से होकर ही गुजरेंगी।ये ट्रेनें प्लेटफार्म—एक से होकर गुजरेंगी— ट्रेन 02751 नांदेड़-जम्मूतवी स्पेशल, ट्रेन 09214 नागपुर-इंदौर स्पेशल, ट्रेन 09224 नागपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, ट्रेन 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल, ट्रेन 02269 चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन दूरंतो स्पेशल, ट्रेन 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी स्पेशल, ट्रेन 05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल, ट्रेन 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल, ट्रेन 05030 पुणे-गोरखपुर स्पेशल , ट्रेन 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल, ट्रेन 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, ट्रेन 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर स्पेशल, ट्रेन 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल, ट्रेन 09483 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल, ट्रेन 02277 तिरुपति-जम्मूतवी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-एक से होकर चलाई जाएंगी।