Bhopal Railway News: भोपाल से गुजरने वाली 30 फीसद ट्रेनों में ही कन्फर्म टिकट मिलने की गुंजाइश, अभी करा ले बुकिंग
दीपावली के नौ दिन पहले ही भोपाल से गुजरने वाली 70 फीसद ट्रेनें फुल। प्रयागराज, गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा वेटिंग।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 27 Oct 2021 05:05:32 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Oct 2021 05:05:32 PM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में भोपाल से गुजरने वाली 30 फीसद ट्रेनों में ही टिकट मिलने की गुंजाइश बची हैं। ये टिकट भी तब मिल सकते हैं, जब आप अभी बुकिंग करा लें। इस बार कोरोना से राहत है तो लोग परिवार के साथ दीपावली मनाने की योजना बना चुके हैं और ट्रेनों में बुकिंग करा ली है। इसके कारण भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन समेत मंडल के इटारसी व बीना रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 70 फीसद ट्रेनें अभी से फुल हो चुकी हैं। सबसे अधिक प्रयागराज, गोरखपुर और हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव है। दिल्ली, मुंबई, नागपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अभी भी कन्फर्म टिकट मिलने की गुंजाइश हैं।
बुकिंग कराने से पहले एनटीईएस पर देख लें स्थिति
ट्रेनों में बुकिंग कराने से पहले रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर बर्थ की स्थिति जांच लें। ऐसा करने से दूसरे मंडलों से भोपाल, हबीबगंज रेलवे समेत मंडल के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी मिल सकती है। कई बार ऐसी ट्रेनों में टिकट मिलने की गुंजाइश रहती है। इसके अलावा जिन ट्रेनों में वेटिंग है या नो रूम की स्थिति है, उनकी भी वर्तमान स्थिति पता चल जाती है।
इन ट्रेनों में मिल सकती है बर्थ
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल (02622) के थर्ड एसी।
- हमसफर एक्सप्रेस (04815) के थर्ड एसी में बर्थ खाली। स्लीपर में वेटिंग।
- राजधानी एक्सप्रेस (01221) के थर्ड एसी, सेकंड एसी श्रेणी में बर्थ खाली।
- राजधानी एक्सप्रेस (02433) की सभी श्रेणी में कन्फर्म टिकट।
- शताब्दी एक्सप्रेस (12001) में बर्थ उपलब्ध।
- एसबीसी-निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस (02691) की सभी श्रेणी में टिकट उपलब्ध।
- भोपाल एक्सप्रेस (02155) के सेकंड सीटिंग में टिकट मिल रहे हैं।
- एनईडी जेएटी स्पेशल एक्सप्रेस (02751) में बर्थ खाली है।
-टीपीटीवाय-निजामुद्दीन स्पेशल (02781) के थर्ड एसी में बर्थ खाली।