Bhopal Railway News: किसान आंदोलन के कारण रविवार को तीन ट्रेनें निरस्त, नांदेड़ एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी
Bhopal Railway News: ट्रेनों के बारे में समय-समय पर रेलवे के ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जानकारी लेते रहे।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sun, 22 Aug 2021 06:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Aug 2021 06:05:35 AM (IST)

Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल, हबीबगंज स्टेशन से रविवार गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रेलवे ने शनिवार निरस्त कर दिया है। नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त किया है। यह ट्रेन भोपाल व हबीबगंज स्टेशन से गुजरेंगी लेकिन जम्मूतवी-नई दिल्ली के बीच निरस्त रहेगी। पंजाब प्रांत के फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट व चिहेरू के बीच चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
- ट्रेन 02920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा - डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल को 21 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दिया है।
- ट्रेन 02025 नागपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस को 21 अगस्त को नागपुर से निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन भोपाल नहीं आएगी।
- ट्रेन 02026 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को रैक के अभाव में 23 अगस्त को भी निरस्त कर दिया है।
- ट्रेन 02752 जम्मूतवी-नांदेड़ साप्ताहिक एक् स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर शाम 5.20 बजे अगले स्टेशनों के लिए चलेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी-नई दिल्ली के बीच निरस्त रहेगी।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
रेलवे ने सलाह दी है कि जिन ट्रेनों को निरस्त या आंशिक निरस्त किया है उन ट्रेनों के बारे में समय-समय पर रेलवे के ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जानकारी लें, उसके बाद ही यात्रा करें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब प्रांत में चल रहे आंदोलन के चलते आने वाली तारीखों में भी ट्रेनों को निरस्त करना पड़ सकता है।
दूसरी ट्रेनों की ले मदद
इन शहरों की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेनों की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ सकती है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी ट्रेनों में रेलवे के पोर्टल पर जानकारी लेने के बाद ही बुकिंग करानी चाहिए।