Bhopal Railway News: आज अमरकंटक एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच, 29 अगस्त से रेवांचल में बढ़ेगा थर्ड एसी कोच
इटारसी से गुजरने वाली दो ट्रेनों में भी बढ़ेंगे स्थाई रूप से कोच। यात्रियों को होगी सहूलियत।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 26 Aug 2021 02:20:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Aug 2021 02:20:28 PM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रीगण ध्यान दें, भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में 26 अगस्त को एक अतिरिक्त कोच लगेगा। यह स्लीपर श्रेणी का कोच होगा। इसके लगने से 75 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी। इस ट्रेन में रक्षाबंधन पर्व की वजह से बीते एक सप्ताह से यात्रियों का दबाव अधिक है। इसके कारण स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने पड़ रहे हैं। ट्रेन 02854 भोपाल से दुर्ग के बीच चलती है, जो शाम को चार बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होती है। वहीं रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक कोच लगाया जाएगा। यह ट्रेन हबीबगंज से रीवा के बीच प्रतिदिन चलती है। हबीबगंज की तरफ से चलने वाली ट्रेन में 29 अगस्त से और रीवा की तरफ से चलने वाली ट्रेन में 30 अगस्त से अतिरिक्त कोच लगेगा। इसके अलावा इटारसी से गुजरने वाली जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में स्लीपर श्रेणी का एक कोच और जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल में सेकंड एसी का एक कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा। दोनों ट्रेनों में 27 अगस्त से ये कोच लगेंगे। इन ट्रेनों में एक-एक कोच लगने से यात्रियों को सहूलियत होंगी। हरेक ट्रेन में रोजाना 75 यात्रियों की बर्थ कन्फर्म हो सकेगी।
बता दें, दोनों दिशाओं से चलने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस में अभी एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 13 स्लीपर श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी और दो गार्ड डिब्बा व पार्सल डिब्बे समेत 23 कोच लगते थे। थर्ड एसी का एक कोच बढ़ने से ट्रेन में कुल कोच संख्या 24 हो जाएगी।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में लगातार अतिरिक्त कोच लगा रहे हैं। जरूरत के हिसाब से विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और उन्हें कन्फर्म बर्थ मिल जाए।
एपी एक्सप्रेस में लावारिस बैग में मिला गांजा
एपी स्पेशल एक्सप्रेस में मिले लावारिस बैग में गांजा मिला है। अब जीआरपी भोपाल ट्रेन में गांजा परिवहन करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना के संबंध में रेलवे की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार को विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही एपी स्पेशल एक्सप्रेस (02505) के स्लीपर कोच-3 की 57 नंबर बर्थ के नीचे एक बैग रखा था। जिसे सहायक टिकट निरीक्षक ओम प्रकाश मीना ने देखा और आरपीएफ भोपाल को सूचना दी। बैग को भोपाल में उतारा गया। जांच में पता चला कि उसमें गांजा है। अब मामले की जांच की जा रही है।