Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली पर घर जाना हो तो ट्रेनों में अभी से टिकट बुक करा लें। अगले सप्ताह से वेटिंग की स्थिति बनने लगेंगी। दीपावली को अभी काफी दिन बाकी है। रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) के अनुसार अभी ट्रेनों में दीपावली केे आसपास की यात्रा के टिकट कन्फर्म मिल रहे हैं। अगले सप्ताह से ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो जाएगी। खासकर दीपावली के आपास के टिकट बुक हो जाएंगे और वेटिंग शुरू हो जाएगी। अभी भोपाल से गोरखपुर व प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में इसी सप्ताह के टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहे हैं। लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है। इन दो दिशाओं में जाने वाले यात्री इटारसी जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं वहां से अधिक ट्रेनें हैं। भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से पर्याप्त ट्रेनें हैं। भोपाल व हबीबगंज से गिनी-चुनी ट्रेनें ही गुजरती हैं जिसमें हमेशा वेटिंग रहती हैं। इसके अलावा बाकी के शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में सचखंड, कुशीनगर, पुष्पक स्पेशल एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों को छोड़कर सभी ट्रेनों में बर्थ खाली है। दिल्ली की तरफ आना-जाना सबसे आसान हैं। इस रेल मार्ग पर भोपाल से रोजाना 32 ट्रेनें हैं जिनमें से अधिकतर में कन्फर्म बर्थ मिल रही है।
ट्रेन टिकट बुक कराने से पहले यह जरूर करें
- नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के पोर्टल पर जाकर संबंधित ट्रेनो में वेटिंग की स्थिति देख लें। इस आधार पर ऑनलाइन व रेलवे टिकट काउंटरों से टिकट लें। बिना जानकारी के बुकिंग कराने से परेशानी हो सकती है।
- रेलवे के सुविधा नंबर 139 का उपयोग कर सकते हैं। यदि रेलवे स्टेशन से टिकट ले रहे हैं तो पूछताछ केंद्र से मदद लें।
यह भी ध्यान रखें
- ऑनलाइन खरीदा गया टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो किराया स्वत: वापस हो जाता है। ऐसे टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते। रेलवे बिना टिकट मानता है और कई गुना जुर्माना भरना पड़ता है।
- यदि टिकट रेलवे काउंटर से लिया है और चार्ट बनने के बाद भी वह कन्फर्म नहीं हुआ है तो किराया राशि वापस नहीं होती है। ऐसे टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ऐसे टिकटधारी से जुर्माना नहीं वसूलता। ऐसे यात्रियों को ट्रेन के अंदर बर्थ नहीं मिलती है। यात्री बर्थ के लिए दावा भी नहीं कर सकते। कोरोना संक्रमण के चलतेे रेलवे यात्रियों को सलाह देता रहा है कि टिकट कन्फर्म होने पर ही यात्रा करें।