Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली के अवसर पर अपने घर त्योहार मनाने जा रहे ज्यादातर लोग अपने घर पहुंच चुके हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार को आम दिनों की तुलना में ट्रेनों में कम भीड़भाड़ दिखी। भोपाल से चलने वाली गाड़ियों की 30 प्रतिशत सीटें खाली ही रहीं। शाम 4 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 से चलने वाली 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस की स्लीपर और एसी कोच में हर तीसरी सीट खाली थी। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से गाड़ियों में जबरदस्त भीड़ थी। शुक्रवार और शनिवार को तो प्लेटफार्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। रविवार सुबह से ही स्थिति में बदलाव आ गया और गाड़ियों में भीड़भाड़ कम हो गई है। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भी ज्यादातर सीटें खाली ही थीं।
रिजर्वेशन नहीं मिली तो पहले परिवार को पहुंचाया घर
कोरबा निवासी अशोक सुंदरानी ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग शुक्रवार को भोपाल से कोरबा स्थित पैतृक आवास चले गए हैं, लेकिन रिजर्वेशन न मिलने के कारण उन्हें रविवार को निकलना पड़ रहा है। अशोक के मुताबिक वे सोमवार दोपहर तक अपने घर पहुंच जाएंगे और परिवार के साथ शाम को दीवाली मनाएंगे। इसी तरह जयपुर जा रहे आदित्य सिंह चौहान भी आफिस में ज्यादा कामकाज के कारण शुक्रवार को नहीं निकल सके। इस कारण वे रविवार को घर के लिए निकल रहे हैं।
पैसेंजर और इंटरसिटी में भी कम रही भीड़भाड़
भोपाल से चलने वाली विभिन्न पैसेंजर गाड़ियों और इंटरसिटी में भी कम लोगों ने सफर किया। पंचवेली, नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल-इंदौर इंटरसिटी सहित अन्य गाड़ियों में भी भीड़भाड़ कम रही। शाम 5 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 भी लगभग पूरी तरह से खाली रहा। बाहर खड़े ऑटो रिक्शा वाले भी सवारियों का इंतजार करते रहे।