Bhopal Railway News: भोपाल से खंडवा के बीच 130 किमी की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें
Bhopal Railway News: डीआरएम ने बताई आगे की योजना, यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Sat, 04 Sep 2021 06:19:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Sep 2021 08:43:10 AM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल ( नवदुनिया प्रतिनिधि )। भोपाल से खंडवा के बीच ट्रेनें 130 किलोमीटर की गति से दौड़ेंगी। रेलवे ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। यह बात नए डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा में कही है। वे मंडल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे। यह मुख्य रेलवे ट्रैक है जो दिल्ली, मुंबई और चेन्न्ई जैसे महानगरों को जोड़ता है। इस पर शुरू से ट्रेनों का दबाव रहा है। बीना से भोपाल और भोपाल से इटारसी ( बरखेड़ा-बुदनी रेल खंड को छोड़कर ) के बीच तीसरी रेल लाइन बन चुकी है। ट्रेनें भी चलने लगी है। इन स्टेशनों के बीच जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश ( एलएचबी ) के तकनीकी सहयोग से तैयार कोच से चलने वाली ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा है। अब इटारसी से खंडवा के बीच भी ट्रेनों की गति बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी। अभी दोनों स्टेशनों के बीच 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों को चलाया जा रहा है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि गति बढ़ने से यात्री एक से दूसरे स्टेशनों के बीच कम समय में पहुंच सकेंगे। बरखेड़ा से बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद रेल मंडल में ट्रेनों की गति में और सुधार आएगा।
जल्द चालू होंगे एस्केलेटर, ट्रेवलेटर व लिफ्ट
डीआरएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हबीबगंज स्टेशन के ट्रेवलेटर, एस्केलेटर, लिफ्ट जरूरत के हिसाब से जल्द चालू किए जाएंगे।