Bhopal Railway News : कालका-साईनगर शिरडी के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बहाल
Bhopal News : भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Fri, 02 Jul 2021 06:29:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Jul 2021 06:29:15 AM (IST)

Bhopal News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए ट्रेन नंबर 04566-04565 कालका साईनगर-शिरडी-कालका के मध्य द्वि.साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04566 कालका- साईनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन आठ जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति गुरुवार एवं रविवार को कालका स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7:40 बजे भोपाल पहुँचेगी। ये गाड़ी भोपाल से 7:50 बजे प्रस्थान कर 18.:40 बजे साईनगर शिरडी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04565 साईनगर शिरडी-कालका स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को साईनगर शिरडी स्टेशन से 10:00 बजे प्रस्थान कर 20:30 बजे भोपाल पहुंचेगी। ये गाड़ी भोपाल से 20:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:10 बजे कालका स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, पांच शयनयान श्रेणी के कोच होंगे।
भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड पर अशोकनगर की ओर स्टेशन के मध्य दूसरी लाइन को जोड़ने का काम किए जाने के चलते इस मार्ग पर चलने वाली ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन,गाड़ी संख्या 0498-04197 तीन से सात जुलाई तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।