Bhopal Railway News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल के रास्ते यशवंतपुर से चंड़ीगढ़ के बीच तीन नवंबर से द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियतें होंगी। यशवंतपुर से चंडीगढ़ के बीच सफर करना आसान हो जाएगा।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस तीन नवंबर तक प्रतिदिन बुधवार व शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से दोपहर 1.55 बजे चलकर, अगले दिन रात 12 बजे भोपाल पहुंचकर दोपहर 3.50 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 06240 चंडीगढ़-यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस छह नवंबर से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार व शनिवार को चंडीगढ़ से तड़के 3.35 बजे चलकर, शाम 6.20 बजे भोपाल और तीसरे दिन सुबह 6.05 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तुमकुर, अरसीकेरे, देवनगेरे, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल, भोपाल, झांसी, पनवेल, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत एवं अंबाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।
पूरी तरह आरक्षित होगी स्पेशल ट्रेन
यशवंतपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी। सामान्य टिकट नहीं मिलेंगे। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, सात शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक पैंट्रीकार, तीन पार्सलवान, दो एसएलआर सहित कुल 24 कोच होंगे।
कोरोना नियमों का करना होगा पालन
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ट्रेन में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बगैर मास्क लगाए ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। कचरा निधारित डिस्टबिन में ही डालना होगा। ट्रेन के अंदर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखना होगा। इसके अलावा स्टेशन पर प्रवेश करने और अंतिम स्टेशन पर उतरकर बाहर निकलते समय कोरोना जांच टीम के कहने पर कोरोना की जांच करानी होगी।