नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदरबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा रेलवे खंड से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसमें कन्या कुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
12641 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रैल, 1 , 03, 08, 15 एवं 17 मई को निरस्त रहेगी।
12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 4., 6, 11, 18 एवं 20 मई को निरस्त रहेगी।
12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07, 14 एवं 21 को निरस्त रहेगी।
12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17 एवं 24 मई को निरस्त रहेगी।
12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4 एवं 18 मई को निरस्त रहेगी।
12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07 एवं 21 मई को निरस्त रहेगी।
22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06 एवं 20 मई को निरस्त रहेगी।
22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 04 एवं 18 मई को निरस्त रहेगी।
06509 केएसआर बेंगलुरू - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 06 , 13 एवं 20 मई को निरस्त रहेगी।
06510 दानापुर - केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15 एवं 22. मई को निरस्त रहेगी।