Bhopal Railway Station : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क के प्रवेश करने की कोशिश की तो अलार्म बजने लगेंगे। जवान तुरंत पकड़ लेंगे, प्रवेश भी नहीं मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग भी स्वतः हो जाएगी। तापमान बढ़ा हुआ मिला तो प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह काम कॉन्टेक्ट लेस थर्मल इमेजिन कैमरे करेंगे। रेलवे ने भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म-1 व 6 की तरह इस तरह के आधुनिक कैमरे लगा दिए हैं। अभी तक स्वास्थ्य कर्मी और जवान यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते थे। अब रेलवे ने कोरोना से लड़ने के लिए आधुनिक संसाधानों का उपयोग किया है।
ऐसे काम करते हैं आधुनिक कैमरे
ये कैमरे स्टेशन के अंदर प्रवेश वाले एक निश्चित स्थान पर लगाए गए हैं। इनके सामने से जब भी यात्री गुजरते हैं तो ये यात्री को स्कैन कर लेते हैं और यात्री की फोटो मॉनीटर पर दिखने लगती है। मास्क नहीं पहनने पर ये अलार्म को स्वतः कमांड देते हैं और वह बजने लगते हैं। ये यात्री का तापमान भी बता देते हैं।
यहां भी लगाए आधुनिक कैमरे
इटारसी स्टेशन : प्लेटफार्म-1 की तरफ आधुनिक कैमरा लगाया गया है। इसी प्लेटफार्म की तरफ से यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है।
बीना स्टेशन : यहां भी प्लेटफार्म-1 की तरफ कॉन्टेक्ट लेस थर्मल इमेजिन कैमरे लगाए हैं, जो काम करने लगे हैं।
डीआरएम कार्यालय : हबीबगंज नाके के पास स्थिति इस कार्यालय के मुख्य गेट पर इस तरह के कैमरे लगाए गए हैं, जो काम करने लगे हैं।
आगे की योजना : रेलवे आगे भी मंडल के स्टेशनों पर इस तरह के कैमरों की संख्या बढ़ाएगा।
फायदा : ये कैमरे स्वतः काम करते हैं। इनके लिए कर्मचारियों की जरूरत नहीं होती। एक-दूसरे को कोरोना का खतरा भी नहीं होता।
यात्रियों के साथ रेलकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। मंडल के दूसरे स्टेशनों पर भी इन कैमरों का विस्तार करेंगे। अभी कर्मचारियों को यात्रियों की स्क्रीनिंग करने नजदीक आना पड़ता है। कैमरे लगने से इसकी जरुरत नहीं होगी। टिकट की जांच भी आधुनिक तरीके से करने वाले कैमरों का विस्तार करेंगे। - उदय बोरवणकर, डीआरएम भोपाल रेल मंडल