Bhopal Reopen School:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में गुस्र्वार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। अभिभावकों को स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। बैठक के दूसरे दिन माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाया गया था। अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाई जाने वाली आनलाइन कक्षाओं की समय सारिणी के साथ साथ आफलाइन कक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। शिक्षक अभिभावकों को अभी तक की शिक्षण व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं। बैठक के दूसरे दिन भी स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों के अभिभावकों से चर्चा की और उन्हें बच्चों की शैक्षिक निरंतरता बनाए रखने के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं तथा प्रयासों के साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र की शिक्षण पाठ्य योजना, अकादमिक योजना और उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों की जानकारियों से अवगत कराया। अभिभावकों को इस सत्र की बच्चों की किताबें भी वितरित की जा रही है। साथ ही उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए एक पम्पलेट भी दिया जा रहा है।
90 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों से होगा संवाद
पीटीएम शुक्रवार तक चलेगी। इस दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 90 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी, वर्तमान सत्र के लिए पाठ्यक्रम की जानकारी उपलब्ध डिजिटल व आफलाइन सीखने के संसाधनों की जानकारी, शिक्षक विद्यार्थी संपर्क की जानकारी, विद्यार्थियों के शिक्षण में पालकों की भूमिका की जानकारी, वर्तमान सत्र के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी एवं कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खुलने की जानकारी के साथ ही आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों की तैयारी आदि जानकारियां अभिभावकों को प्रदान की जाएगी। गुस्र्वार को कक्षा छठवीं से आठवीं के और कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।