भोपाल। शीर्ष वरीयता धारी आशीष प्रधान ने आर्यन जोशी को सीधे गेमों में 15-2, 15-4 से हराकर आज से प्रारंभ हुई 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष एकल का मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा अमित साहू और संदीप राणा ने भी जीत से शुरुआत की
सतेन्द्र-शंकर विवि देवांश शर्मा-विशाल15-5, 15-1
पुनीत सलूजा-राहुल मनचंदा विवि प्रखर-यश कपूर 15-6, 15-13
अंकित-चिराग खान विवि चिराग गर्ग-नसीफ 15-6, 15-5
पुरूष एकल 35
संदीप राणा विवि शिवराज सिंह 11-15, 15-14, 15-13
प्रवीण बरथरे विवि कौस्तुभ पत्की 13-15, 15-14, 15-12
पुरूष युगल 35
कौस्तुभ पत्की-संदीप राणा विवि अमित बक्सला-सेवियो डेनियल 15-10, 15-5
पुष्पेन्द्र सिंह-रोहित विवि सचेत सक्सैना-ताहिर अली 15-9, 15-12
ईश गुप्ता-मोबिन मैथ्यूज विवि मनीष सेठ-योगेश उपासनी 15-8, 15-3
पुरूष एकल 40
अमित साहू विवि शिवराज ठाकुर 15-12, 15-7
प्रसन्ना हलदे विवि मोबिन मैथ्यूज 15-11, 15-10
मुकेश कुमार पटवा विवि मुकेश वरवडे 15-1, 15-4
अनुराग विवि सुनील वर्मा 15-1, 15-3
पुरूष युगल 45
राजेश गुप्ता-राजीव सक्सैना विवि नरेश मलानी-सुनील सेवानी 15-7, 15-4