Bhopal Sports News: भोपाल। रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 अंकों के साथ पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान पाया। वहीं महिला वर्ग में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। आल इंडिया ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता में 48 महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया था।
सिंगल्स पुरुष वर्ग में बीपीईएस के विजय सिसोदिया ने कांस्य पदक, पुरुष डबल्स मुकाबले में कृष्णकांत, सिद्धांत, नरेंद्र ने कांस्य पदक, पुरुष ट्रिपल मुकाबले में ध्रुव खन्ना, मुकेश, भरत, जटाशंकर, लक्ष्य, मयूरेस व्यास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मिक्स डबल्स मुकाबले में गुंजन मिश्रा, हिमांशी एवं दीपक ने रजत पदक प्राप्त किया, बही महिला वर्ग के ट्रिपल मुकाबले में रुकमणी, लता, सोनाली, प्रियंका, इशिका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में एमडीयू प्रथम, आईआईएमटी मेरठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में एमडीयू प्रथम, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल दूसरे स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय के शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डा एनके थापक, वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डा. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, आकाश दुबे आईटी हेड, डा. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डा. वीएस पवार प्रिंसिपल फिजिकल एजुकेशन, वीरेश पाटकर, तनवंत सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।
कुराश में भोपाल के अकुल ने जीता स्वर्ण पदक
भोपाल। 9वीं केडर एवं जूनियर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता
धार में आयोजित हुई। इसमें भोपाल के अकुल सिंह ने जोरदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। अवधपुरी के रहने वाले अकुल सिंह चौहान ने -46 किग्रा भार वर्ग में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया।