मुकेश विश्वकर्मा, भोपाल। शहर में एक मई से छुट्टियां लग गई है। इसके बाद अब शहर के बच्चों को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का नया मौका मिलेगा। आईपीएल चल रहा है। इसी बीच युवाओं में क्रिकेट का खुमार चल रहा है। एक मई से राजधानी की अधिकांंश क्रिकेट अकादमी में समर कैंप शुरू हो रहा है। इसमें लगभग तीन हजार बच्चे क्रिकेट की ए बी सी डी सीखेंगे। इसके अलावा फुटबाल, मार्शल आर्ट खेल जूडो, कराते, ताइक्वांडो, कुराश, कुश्ती तथा हाकी, स्केटिंग, बैडमिंटन जैसे खेल भी शामिल है। इन अकादमी में प्रतिष्ठित कोचों के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानिए इन खेल अकादमी के बारे में, इसमें से जो भी आपके बच्चे के लिए करीब हो वहां संपर्क कर सकते है। हो सकता है इन खेल अकादमी से आपके घर से भी सचिन, सहवाग, धोनी, विराट और युवराज जैसे क्रिकेटर निकल जाए जो प्रदेश और देश के साथ भोपाल का नाम भी रोशन कर सके।
अंकुर क्रिकेट अकादमी
स्थान: अंकुर खेल मैदान
समय: सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ शाम को साढ़े तीन से साढ़े छह
खास: बीसीसीआई, एनसीए के कोच रहेंगे। चीफ कोच ज्योति प्रकाश त्यागी, मकरंद कुलकर्णी, पुष्पेंद्र सिंह, अजय मथुरिया।
नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर
स्थान: अंकुर खेल मैदान
समय: शाम को चार से सात बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच भुवन शुक्ला, अब्दुस समद, प्रत्युष चटर्जी, अनुपम गुप्ता।
मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी
स्थान: ओल्ड कैंपियन
समय: सुबह सात से 10, शाम- चार से सात बजे तक
खास: बॉलिंग मशीन, फिटनेस ट्रेनर, फ्लड लाइट की सुविधा, एनआईएस कोच सुमित तनेजा, केडी गुप्ता, सनी भटनागर, प्रदीप दुबे व सुरेश खड़से, ट्रेनर-विष्णु।
आरसीसी कोचिंग सेंटर
स्थान: संत हिरदाराम नगर और बाबे अली
समय: सुबह 6 से 9, शाम को चार से सात बजे तक
खास: जमरान जावेद, जीशान जावेद।
सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी
स्थान: बाबे अली
समय: सुबह सात से नौ, शाम को तीन से छह बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच एसएम गुफरान, समद दाद, नौशाद अहमद, सलमान खान।
अरेरा क्रिकेट अकादमी
स्थान: ओल्ड कैंपियन
समय: सुबह साढ़े छह से नौ, शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच सुरेश चेनानी, अब्दुल जमील, सनत सेन, आदित्य उपाध्याय, पंकज दुबे, मुस्सवर हुसैन, अंकित ग्रोवर।
उड़ान क्रिकेट अकादमी
स्थान: आयोध्या बायपास
समय: सुबह साढ़े छह से नौ, शाम को चार से सात बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच मोहसिन हसन, राहुल पिल्लई, गौतम वासवानी, अर्जुन केवट, हेमंत चौधरी।
रेलवे यूथ क्लब
स्थान: भोपाल रेलवे स्टेशन
समय: सुबह साढ़े सात से 10, शाम को साढ़े चार से छह बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच नंदजीत सिंह, अभिषेक सिंह, अंकुश और इकबाल सिद्दकी।
वीएस क्रिकेट अकादमी
स्थान: गौतम नगर खेल मैदान
समय: सुबह सात से 10, शाम को साढ़े तीन से सात बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच पंकज सिंह, अभय गोस्वामी, मुरलीधर गुप्ता और सुबीर डे।
एफसीसी अकादमी
स्थान: रातीबढ़
समय: सुबह आठ सात से 11
खास: वरिष्ठ कोच विवान वर्मा और सुदीप पाटीदार।
भोजपुर क्लब क्रिकेट अकादमी
स्थान: भोजपुर क्लब, अरेरा कालोनी
समय: शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच विनोद हलवे।
कयाकिंग एंड केनोइंग
स्थान: मप्र कयाकिंग एंड केनोइंग संघ, छोटा तालाब
समय: सुबह साढ़े छह से नौ, शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक।
खास: सलालम कोच कुलदीप सिंह कीर, आकाश बाथम, सुजीत, महेंद्र, बीरेंद्र, अलीसा। केनो स्प्रिंट कोच सोहेल खान, नफीस कुरैशी, दिलीप सिंह नेगी, विपिन कुर्मी।
हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब
स्थान: एसओएस बालग्राम
समय: सुबह छह से आठ, शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक
खास: वरिष्ठ कोच फैसल हुसैन, मोहम्मद शाहिद और शिल्पी ।
भेल स्पोट्र्स अथारिटी
स्थान: भेल स्पोट्र्स अथारिटी।
समय: शाम चार से छह बजे तक
खास: क्रिकेट, बास्केटबाल, वालीबाल, ताइक्वांडो, कोच-सतेंद्र यादव।
अमर रोलर स्केटिंग आर्गनाइजेशन
स्थान: अर्जुन फिटनेस क्लब, बिट्ठन मार्केट, मीनाल रेसीडेंसी, कटारा हिल्स।
समय: शाम को पांच से रात नौ बजे तक
खास: राष्ट्रीय खिलाड़ी अमर भटकर, अनिल भटकर।
सेंट जोसफ अकादमी
स्थान: ई-6 अरेरा कालोनी।
समय: शाम को चार से सात नौ बजे तक
खास: फुटबाल, बास्केटबाल, क्रिकेट, कोच-जोजी थामस, वसीम अपाक, नीतेश जाॅज।
जेवियर अकादमी
स्थान: बरखेड़ा।
समय: सुबह छह से आठ
खास: फुटबाल, बास्केटबाल, स्केटिंग, आर्चरी। कोच: प्रमोद, सचिन, आनंद ठाकुर, धर्मेश मिश्रा।
सेज अकादमी
स्थान: आयोध्या बायपास।
समय: सुबह छह से आठ
खास: क्रिकेट, बास्केटबाल, कोच: सुनील सिंह, संतोष।
बैडमिंटन प्रशिक्षण
स्थान: पुलिस जिम्नेशियम हाल, मोती लाल नेहरू स्टेडियम।
समय: सुबह पांच से सात, शाम को चार से आठ
खास: वरिष्ठ कोच हिलाल जाफरी।
ताइक्वांडो प्रशिक्षण
स्थान: ओल्ड कैंपियन मैदान।
समय: शाम चार से सात
खास: सुनील सूर्यवंशी ने नेशनल खिलाड़ी दिए।
कराते प्रशिक्षण
स्थान: रेलवे इंस्टीट्यूट हाल, रेलवे स्टेशन भोपाल।
समय: शाम चार से सात।
खास: वरिष्ठ कोच शोके सईद ने नेशनल खिलाड़ी दिए।
नि:शुल्क आधुनिक कुश्ती प्रशिक्षण
स्थान: अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल, भोईपुरा।
समय: सुबह साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक, शाम चार से सात बजे तक।
खास: विश्वामित्र अवार्डी शाकिर नूर, विक्रम अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती काेच फा़तमा बानो, अब्दुल उमेर, लालू उस्ताद।