Bhopal Sports News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और कोच फातिमा बानो और भारत की उभरती हुई महिला पहलवान शिवानी पवार सहित कई खेल हस्तियों को राजधानी के अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोपाल में सम्मानित किया गया।
भोपाल जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अंडर -23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल शिवानी पवार को सम्मानित किया। शिवानी 1 से 7 नवंबर तक साइबेरिया में आयोजित हो रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग ले रही है। इस चैंपियनशिप में भारत की 30 सदस्यीय कुश्ती टीम शिरकत कर रही है। छिंदवाड़ा की रहने वाली शिवानी मप्र की एकमात्र खिलाड़ी है। अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोपाल की शिवानी पवार ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में विगत 16 से 19 सितंबर 2021 तक अमेठी (उत्तर प्रदेश), में अंडर -23 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में, प्रदेश के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीतकर कर देश की कुश्ती टीम में अपना स्थान बनाया था। शिवानी ने कहा कि यह प्रतियोगिता में लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी मैंने भरपूर तैयारी की है।
इस सम्मान समारोह में विधायक आरिफ मसूद, नगर निगम भोपाल के स्पोर्ट्स अधिकारी व अध्यक्ष भोपाल जि़ला कुश्ती संघ कमर साकि़ब, स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल जि़ला कुश्ती संघ राजीव सक्सेना, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी बिट्टू शर्मा, एडवोकेट मोहम्मद माहिर खान, अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष हाजी इलियास पहलवान एवं सचिव नफी़स कु़रैशी आदि मौजूद थे
भोपाल के यह खिलाड़ी इंदौर में दिखाएंगे जलवा
पुरुष फ्री स्टाइल: सौरभ परमार, गौरव कौशिक, सौरभ भदोरिया।
पुरुष ग्रीको रोमान स्टाइल :राजू बोरासी, उदित पटेल ,आकाश यादव, राजेंद्र गुर्जर ,अनिरुद्ध यादव ,शैलेंद्र। यादव।
महिला फ्री स्टाल: छाया पटेल, पूजा जाट ,रमन यादव , गैसु राहंगडाले, ज्योतिष सरयाम, प्रियंका यादव, दीप्ति खत्री, सुषमा सरयाम ,नायब खान, सुनैना आदि।