Bhopal Sports News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मैन आफ द फाइनल नमन यादव की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) के दम पर एनसीसीसी ने सेंट माइकल रेड को नौ विकेट से पराजित कर प्रथम सैयद शकील मोहम्मद टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर अधिकार जमाया।
स्थानीय बाबेआली मैदान पर खेले गए मुकाबले में सेंट माइकल रेड ने पहले खेलते हुए अतुल कुशवाहा 64 रन अरबाज कुरेशी 29 रन तथा प्रणव राय 18 रनों के सहारे 148 रनों का लक्ष्य रखा। नमन यादव ने चार तथा गौतम रघुवंशी ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए एनसीसीसी ने एक विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। एनसीसीसी के जय देवनानी ने 40 तथा समद ने 41 रनों का योगदान दिया। समापन पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव तथा भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष डा सुशील सिंह ठाकुर,सेंट माइकल स्कूल की सचिव हिबा शकील मोहम्मद तथा सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सचिव अबान शक़ील उपस्थित थे।
पुरस्कार
मैन आफ द मैच - नमन यादव
मैन आफ द सीरीज - सलमान बेग एवं संजोग सिंह (सेंट माइकल रेड)
बेस्ट बालर - तरुपेश सिंह (एनसीसीसी)
बेस्ट बेटर -कनिष्क दुबे (अंकुर अकादमी)
बेस्ट फील्डर - उज्ज्वल सिंह (सेंट माइकल रेड)
बेस्ट विकेट कीपर - प्रणव राय (सेंट माइकल रेड)
अनुशाषित टीम-फेथ क्रिकेट क्लब
उभरते खिलाड़ी - जियान सिद्दिकी, अरब मासी, योगेंद्र यादव
योगेंद्र सिंह एकादश ने सीरीज में बनाई बढ़त
भोपाल। नेहरू नगर पुलिस लाइन मैदान पर खेली जा रही प्रथम समीर व्यास स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में योगेंद्र सिंह एकादश ने मुकाबला नौ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। योगेंद्र सिंह एकादश ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। तमन्ना निगम ने 35, हंसिका ने 20, प्रीति यादव ने 19 रनों की पारी खेली। रोशनी, रचना, सौम्या ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का करते हुए समीर व्यास एकादश ने 19 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपिका ने नाबाद अर्धशतक (56) और निकिता ने 25 रनों की पारी खेली। राहिला ने 12 रनों के योगदान दिया। इशिता को एकमात्र सफलता मिली। दीपिका शाक्य को योगेंद्र सिंह ठाकुर ने प्लेयर ऑफ मैच से पुरुस्कृत किया।