भोपाल। सऊदी अरब उमराह करने गए शहर के 60 जायरीनों में से चार के परिजनों की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने रविवार को एक एजेंट व उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने शनिवार को थाने में खासा हंगामा किया था। इसके रविवार को भी जेद्दा में फंसे जायरीनों के परिजनों का थाने में आना जाना लगा रहा। इस बीच जेद्दा में फंसे 60 में नौ जायरीन रविवार को भोपाल पहुंच गए।
गौरतलब है कि शहर के दो एजेंटों अकबर और यूसुफ ने 60 लोगों से 65-65 हजार रुपए लेकर उमराह पर मक्का भेजा था। इन जायरीनों को 11 जून को वापस आना था, लेकिन वापसी से पहले ही एजेंटों ने सभी जायरीनों के टिकट रद्द करवा दिए थे, जिसके चलते वे जेद्दा एयरपोर्ट से भारत की वापसी नहीं कर सके। जायरीनों के साथ हुई इस धोखाधड़ी और उनके वहां फंसने की खबर लगते ही भोपाल में उनके परिजन घबरा गए और एजेंटों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद में रहने वाले ट्रेवल एजेंट मो. अकबर और मो.युसूफ के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है।
48 घंटे से पहले ही हो गई एफआईआर
टीआई निरंजन शर्मा का कहना है कि जेद्दा में कुछ लोग फंसे हैं। उनके परिजनों का आवेदन लिया गया है। इसके बाद एजेंट से संपर्क किया गया, उसका कहना है कि उसे 48 घंटे का समय दे दो, ताकि वह फंसे लोगों को भारत ला सके। उससे पहले ही परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
चार दिन के बाद टूटी नींद
इस पूरे प्रकरण में पुलिस का रवैया बेहद सुस्ती भरा रहा है। उमराह पर जाने वालों के परिजन अपनों की खैर खबर लेने के लिए परेशान थे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। पुलिस किसी तरह की शिकायत नहीं होने की बात कह रही थी। अब जहांगीराबाद थाने में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की नए सिरे से जांच करने की बात कह रही है। जांच अधिकारी एसआई कलीम का कहना है कि मामले में बयान लिए जा रहे हैं।
बच्चे काफी परेशान हैं
पीड़ित असन अली ने बताया कि उनका बच्चा उमराह के लिए गया था। जिस ट्रेवल एजेंट के माध्यम से गया था, उसने रकम ली, दोनों तरफ से उसका टिकट का पैसा लिया गया। अब बच्चा पहुंच गया है, लेकिन वापस नहीं आ पा रहा है। उसका टिकट नहीं है, आरोपित मो. अकबर ने धोखाधड़ी की है। बच्चा काफी परेशान है।
कल आएगा 18 लोगों का जत्था
एजेंट मो. अकबर के जरिए उमराह पर जाने वाले जायरीन में से 9 लोग और रविवार को भोपाल पहुंच गए हैं। इससे पहले 14 लोगों का एक जत्था आया था । मोती मस्जिद स्थित निजि ट्रेवल संचालक शमीम हसन ने बताया कि शनिवार रात 3 बजे 18 लोगों ने और अपने वापसी टिकट करवाए हैं, जो 18 जून को लौटेगें । बताया जा रहा है कि एजेंट अकबर जहांगीराबाद थाने में हिरासत में है, बाहर उसके लोग किश्तों में पैसा परिजनों को लौटा रहे हैं, जिससे वे वापसी के टिकट करवा रहे हैं । रविवार को भी दिन भर जहांगीराबाद थाने के बाहर पीड़ितों के परिजनों की आवाजाही लगी रही । इधर जेद्दा स्थित होटल जवाहरात में फंसे जायरीनों के पास 25 जून तक का ही वीजा है। भारतीय दूतावास ने वापसी की प्रक्रिया तेज कर दी है।
फंसे हुए जायरीनों के मुताबिक रविवार को उन्होंने जेद्दा में पुलिस को शिकायत की है, पुलिस भी आई थी। पूछताछ के साथ ही सभी के फोटो लिए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि वो दो तीन दिन में वापसी के टिकट करवा देगी। कबाड़ खाना निवासी साबिर अली की दो बेटियां रहनुमां 14 और खुशनुमां 17 वर्षीय वहां फंसी हैं। उनका कहना है कि वे एक दिन और देखेंगे फिर वे अपनी बच्चियों और परिजनों की वापसी का टिकट स्वयं करवाएंगे। इधर रविवार देर रात भोपाल मध्य के विधायक और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने होटल में फंसे पीड़ितों से मिलने आने का कहा है।