नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर के खजूरी सड़क इलाके में दो बदमाशों ने अड़ीबाजी का विरोध करने पर एक युवक के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इससे उसकी पीठ और हाथ बुरी तरह झुलस गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके पहले टीटी नगर क्षेत्र में भी बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने एक युवक की गर्दन काटने की कोशिश की थी।
खजूरी सड़क थाने के एएसआइ महेंद्रसिंह ने बताया कि ग्राम लखापुर निवासी रवि धनगर बैरागढ़ में बर्तन की दुकान पर काम करता है। सोमवार को उसका छोटा भाई आशीष फिल्म देखने सीहोर गया था। रात को वह बाइक से घर लौट रहा था। रात लगभग 12 बजे वह ईंटखेड़ी जोड़ स्थित सूरज ढाबा के पास पहुंचा, तभी वहां नशे की हालत में खड़े प्रवीण और सौरभ नाम के युवकों ने आशीष को रोक लिया।
दोनों ने अड़ीबाजी करते हुए उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। आशीष ने घटना के बारे में फोन पर रवि को बताया, तो वह मौके पर पहुंचा। दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की। इस पर उन्होंने बोतल में रखा पेट्रोल रवि की पीठ पर उड़ेलकर आग लगा दी। आग की लपटों से झुलसकर रवि की पीठ झुलस गई। जल रही शर्ट को उतारने के दौरान उसके हाथ भी झुलस गए। रवि का इलाज कराया जा रहा है।
टीटी नगर थाना क्षेत्र में नर्मदा भवन परिसर निवासी कपिल यादव 29 मार्च की रात में ड्यूटी कर बाइक से अपने घर जा रहा था। रात नौ बजे तुलसी टावर के पास उमेश नाम के बदमाश और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। उन लोगों ने कपिल से रुपये मांगे विरोध करने पर उन्होंने उमेश पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए इससे उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया था।
डीसीपी जोन-चार जितेंद्रसिंह पवार ने बताया कि युवक पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने के मामले में दोनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।