- पिछले दस दिन में पांचवें कंसल्टेंट का इस्तीफा
भोपाल (नप्र)। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) से कंसल्टेंट के जाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन गर्ग ने भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा बीएमएचआरसी के डायरेक्टर डॉ. मनोज पांडेय को सौंपा। डॉ. पांडेय ने उनका इस्तीफा आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल को भेज दिया है।
पिछले दस दिन में बीएमएचआरसी छोड़कर जाने वाले डॉ. गर्ग पांचवें कंसल्टेंट हैं। इससे पहले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश तलेसरा, गेस्ट्रो सर्जन डॉ. सुबोध पार्ष्णेय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस के त्रिवेदी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नंदकिशोर अरविंद इस्तीफा दे चुके हैं।
अस्पताल का दावा
बीएमएचआरसी के डायरेक्टर डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि डॉ. गर्ग ने इस्तीफा दे दिया है। उनके जाने के बाद भी विभाग में दो न्यूरो सर्जन मौजूद हैं, इसलिए उनके जाने से मरीजों को कोई समस्या नहीं होगी। डॉ. गर्ग पिछले कई वर्षों से बीएमएचआरसी से जुड़े थे। डॉ. गर्ग बीएमएचआरसी छोड़कर एक निजी अस्पताल जा रहे हैं।
आठ को इंटरव्यू
बीएमएचआरसी में पिछला डेढ़ सप्ताह भारी साबित हुआ है। लगातार पांच सीनियर डॉक्टरों द्वारा नौकरी छोड़ने से अस्पताल कंसल्टेंट से लगभग खाली हो गया है। आईसीएमआर 8 फरवरी को कंसल्टेंट के लिए इंटरव्यू करने जा रहा है। आईसीएमआर के अधिकारियों का दावा है कि अगले एक महीने में नए कंसल्टेंट आ जाएंगे, जिससे समस्या दूर हो जाएगी। बीएमएचआरसी को लेकर बुधवार को मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक भी आयोजित की जा रही है।