नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बीएमएचआरसी (भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) में डॉक्टरों ने एक अत्यंत जटिल और दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर 58 वर्षीय मरीज की जान बचा ली। कैंसर सर्जरी विभाग के डॉ. सोनवीर गौतम ने बताया कि मरीज के किडनी में 3 किलो वजनी और सामान्य आकार से 10 गुना बड़ा कैंसरयुक्त ट्यूमर मिला, जिसका आकार 22×18 सेमी था।
डॉक्टरों का कहना है कि यह प्रदेश में किडनी में पाए गए अब तक के सबसे बड़े ट्यूमर का पहला मामला है। मरीज पिछले एक साल से पेट में सूजन और हल्के दर्द की शिकायत के साथ जी रहे थे, लेकिन इलाज नहीं कराया। एक माह पूर्व जब पेशाब में खून आने लगा, तब वे बीएमएचआरसी पहुंचे। जांच में पता चला कि मरीज की किडनी में कैंसरयुक्त ट्यूमर है, जो महाधमनी (एओर्टा) और अन्य प्रमुख नसों से चिपका हुआ था।
इससे सर्जरी अत्यधिक जटिल और जोखिमपूर्ण हो गई थी। डॉ. सोनवीर गौतम और उनकी टीम ने ना सिर्फ विशालकाय ट्यूमर को हटाया, बल्कि कैंसरग्रस्त लिम्फ नोड्स भी निकाल दिए जिससे बीमारी दोबारा लौटने की संभावना खत्म हो गई। सर्जरी के दौरान मरीज को हार्ट अटैक भी आया, लेकिन एनेस्थीसिया विभाग की डॉ सारिका कटियार और उनकी टीम ने सूझबूझ के साथ स्थिति को संभाल लिया। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को लंबे समय से तंबाकू और बीड़ी पीने की आदत थी, जिसे इस गंभीर कैंसर का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सर्जरी के बाद मरीज ने धूम्रपान और तंबाकू सेवन पूरी तरह छोड़ने का संकल्प लिया है। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला लोगों के लिए एक चेतावनी है। किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें, समय पर जांच और इलाज से जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की पूरी टीम मरीजों की सेवा में पूरी निष्ठा से जुटी है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।