भोपाल। बहन के साथ ससुराल में कैसा व्यवहार हो रहा है। इसी चिंता में एक इंजीनियर भाई ने अपने डॉक्टर जीजा का मोबाइल फोन हैक कर लिया। उस फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर उससे कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर ई-मेल और एसएमएस तक अपने मेल पर ट्रांसफर कर लिए। सायबर सेल ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सायबर सेल शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार गिन्नौरी निवासी फरहान खान डॉक्टर हैं। उन्होंने सायबर सेल में लिखित शिकायत कर मोबाइल फोन हैक होने और डाटा चोरी होनी की आशंका जताई थी। जांच में सामने आया कि उनका मोबाइल फोन हैक किया गया है। इसमें होने वाली हर बातचीत, एसएमएस और ई-मेल तक किसी और के पास पहुंच रहे हैं। सायबर सेल ने जांच के बाद उस ई-मेल का पता लगा लिया, जिसमें यह पूरा डाटा जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने ई-मेल का उपयोग करने वाले 26 वर्षीय साद उद्दीन पिता सईद उद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। साद इंजीनियर है और शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस करता है। वह पीड़ित का साला निकला।
पारिवारिक कारणों से किया हैक
साद ने बताया कि उसे अपने जीजा पर संदेह था कि वह उसकी दीदी को परेशान करते हैं। इसलिए उसने उनकी जासूसी करने की योजना बनाई। उसे इस एप्लीकेशन के बारे में पता था। इसलिए उसने चोरी छिपे जीजा के मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कर दी।
ऐसे बचें हैकिंग से
-अपने फोन में पिन कोड/पासवर्ड/पैटर्न लॉक प्रयोग अवश्य करें एवं अन्य किसी से भी इसकी जानकारी शेयर न करें ।
-अपने फोन में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टाल करके रखें।
-समय-समय पर अपने मोबाइल का बेकअप लें एवं मोबाइल फॉर्मेट करते रहें।
-अपने मोबाइल की बैटरी खपत एवं डाटा खपत की मॉनिटरिंग करें, यदि यह उपयोग से ज्यादा खर्च हो रहा है तो अपने मोबइल फोन की जांच कराएं।
-कोई भी गोपनीय जानकारी अपने मोबाइल में सेव करके न रखें एवं मोबइल गुम/चोरी होने की दशा में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मोबाइल में इनसे बचें
-अनावश्यक मोबाइल एप अपने फोन में इन्सटॉल न करें । अथोराइज्ड प्ले स्टोर से ही एप डाउनलोड करें।
-किसी व्यक्ति से मोबाइल फोन उपहार स्वरूप न लें।
-किसी संदिग्ध/अनजान व्यक्ति को अपना फोन उपयोग करने न दें ।
-अपने मोबाइल फोन से संदिग्ध ई-मेल या लिंक (जैसे फ्री बेलेंस, लॉटरी, फ्री डाउनलोडिंग) आदि पर क्लिक न करें । इससे आपके मोबाइल फोन में वायरस/मालवेयर/स्पायवेयर आ सकते हैं। इससे आपका फोन हैक हो जाएगा और पूरी जानकारी हैकर्स के पास अपने आप चली जाएगी।
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है ओरापी!
पकड़ा गया साद एक कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताया जाता है। सायबर सेल ने भी इसकी पुष्टि की है, लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया। सूत्रों की माने की नेता ने पुलिस पर काफी दबाव भी बनाया था, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उस पर कार्रवाई कर दी।