डब्ल्यूसीआर के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन (रीडेवलपमेंट) बनाने का काम मार्च तक पूरा करना होगा। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सेफ्टी मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए। यह निर्देश गुरुवार को हबीबगंज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डब्ल्यूसीआर के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिए।
रीडेवलमेंट का काम कर रही कंपनी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के अफसरों ने भी जीएम को भरोसा दिलाया कि मार्च तक यात्री सुविधाओं से जुड़े सभी काम पूरे हो जाएंगे। 36 मीटर चौड़ा एयर कांकोर फ्लोर का सिविल कार्य भी मार्च तक पूरा हो जाएगा। हालांकि इस फ्लोर पर यात्री सुविधाएं शुरू होने में तीन से चार महीने और लगेंगे। स्टेशन आने वाले यात्री इसी फ्लोर से होते हुए प्लेटफार्म तक पहुंचेंगे। इस तल पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, खान-पान के स्टाल व अन्य दुकानें होंगी। एक नंबर प्लेटफार्म से सब-वे में आने-जाने के लिए दोनों छोर पर लिफ्ट लगाने का काम भी मार्च तक हो जाएगा। उन्होंने दोनों तरफ की पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किय। इसके बाद डीआरएम कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने डीआरएम कार्यालय के पास बने नए निर्माण भवन का उद्घाटन भी किया। महाप्रबंधक का यह पहला भोपाल दौरा था। फरवरी में उनका भोपाल व हबीबगंज स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण होने की उम्मीद है।
बनेगी ग्रीन बिल्डिंग
बंसल पाथ-वे कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ बनाई जा रही स्टेशन बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग बनाया जाएगा। इसके लिए भवन में जल संरक्षण समेत पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सभी प्रावधान किए जाएंगे।