पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 23 लाख रुपये हड़पकर बंटी-बबली फरार
ग्राम मोरगा स्थित शीतल स्टारसिटी में रहने वाले शातिर दंपती ने केंद्रीय मंत्रियों से करीबी संबंधों का झांसा देते हुए सेवानिवृत्त शासकीय कर्मी से बेटा और बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए। इसी तरह एक और व्यक्ति से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस को शक है कि आरोपित दंपती ने कुछ और लोगों के साथ भी ठगी की होगी।
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 10:00:34 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 10:00:34 AM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी (प्रतीकात्मक चित्र)HighLights
- परवलिया सड़क थाना क्षेत्र की घटना।
- ठगी के शिकार दो लोगों ने की शिकायत।
- पुलिस आरोपित दंपती की तलाश में जुटी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने दो लोगों की शिकायत पर पटवारी के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर 23 लाख की ठगी करने के आरोप में पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित दंपती फरार हैं। पुलिस का कहना है की बंटी और बबली की तर्ज कर अपराध को अंजाम देने वाले दंपती के खिलाफ कुछ और लोग भी शिकायत लेकर आ सकते हैं।
एक साल पहले हुआ था परिचय
परवलिया सड़क थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि इलाके में रहने वाले 62 वर्षीय रामधनी सिंह ठाकुर बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि वर्ष-2023 में उनका परिचय ग्राम मोरगा स्थित शीतल स्टारसिटी में रहने वाले गोपाल चौधरी एवं मीनू चौधरी से हुआ था। गोपाल खुद को कई केंद्रीय मंत्रियों से अपने करीबी रिश्ते बताता था, जबकि उसकी पत्नी मीनू स्वयं को पुलिस की एसएसबी शाखा में पदस्थ होना बताती थी।
इस तरह की ठगी
परिचय बढ़ने पर चौधरी दंपती ने रामधनी सिंह से कहा कि यदि वह कुछ रुपये खर्च करते हैं, तो उनके बेटे और बेटी को वह पटवारी की नौकरी दिलवा सकते हैं। उनकी बातों पर भरोसा करते हुए रामधनी सिंह ने मार्च-2023 में चौधरी दंपती को 12 लाख रुपये दे लिए।
इसी तरह परवलिया क्षेत्र में रहने वाले राजेश मीना के दोस्त कपिल से भी चौधरी दंपती ने पटवारी के पद पर की नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये हड़प लिए। इसी तरह कुछ अन्य लोगों से भी रुपये लेने के बाद चौधरी दंपती लापता हो गए। पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।