भोपाल। नवदुनिया रिपोर्टर
किसी की बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ड्रेस कमाल कर रही थी तो किसी का मेकअप कमाल ढा रहा था। मौका था आईभा भोपाल द्वारा मानस भवन में फैशन शो के आयोजन का। इस दौरान मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेसेस कैरी कर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। ऑल इंडिया हेयर्स एंड ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्रैंड ब्यूटी कार्निवाल का दूसरा दिन फैशन शो मॉडल्स की अदाओं के नाम रहा।
मॉडल्स का जलवा
मेरे रश्के कमर... स्वैग से करते हैं सबका स्वाग.... हुस्न ए जाना की तारीफ मुमकिन नहीं... ये जलवा फैशन का है ये जलवा... जैसे गीतों पर मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा तो देखने वालों की सांसे थम सी गई। कार्यक्रम में भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कॉम्पिटिशन के विनर्स को नेशनल लेवल पर परफॉर्म करने का मौका भी दिया जाएगा।
वेस्ट से बना बेस्ट ड्रेस
शो में फैशन वर्ल्ड से जुड़े लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी को भी प्रदर्शित किया। आईएनआईएफडी की स्टूडेंट्स पल्लवी शर्मा और दीक्षा ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ड्रेस को एग्जीबिट किया। गत्ते और बलून से बनी ये ड्रेस शो के आकर्षण का केंद्र भी थी। ड्रेस को कलर करने के लिए ब्लू गन का इस्तेमाल किया गया था।
भोपाल में प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना उद्देश्य
ऑल इंडिया हेयर्स एंड ब्यूटी एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट राजी ने बताया कि कार्निवाल में ट्रेडिशनल मेहंदी, मॉडर्न मेहंदी, स्टेज मेकअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप और वेस्टर्न ब्राइडल मेकअप जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम के दूसरे दिन फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसका मकसद भोपाल में भी लोगों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है।