पर्यावास भवन की पांचवी मंजिल पर चढ़ा कर्मचारी, बोला डेढ़ माह से वेतन नहीं मिला
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अरेरा हिल्स स्थित पर्यावास भवन की पांचवीं मंजिल पर लोहे की जली नुमा छत पर बुधवार शाम को एक कर्मचारी जान देने के इरादे से चढ़ गया। वह मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन (एमपीडब्ल्यूएलसी) में पदस्थ है। वह कूदने की धमकी देकर आधे घंटे तक चढ़ा रहा। इस दौरान उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह खुद नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान था। उसे डेढ़ माह से वेतन नहीं मिला था। उसका कहना था कि उसके पास आटा तक खरीदने के पैसे नहीं हैं।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को करीब पौने पांच बजे सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति पर्यावास भवन की पांचवीं मंजिल पर लोहे की जाल पर चढ़ गया है। वह गाली-गलौज कर नीचे कूदने की धमकी दे रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह युवक एमपीडब्ल्यूएलसी में संविदा कर्मचारी ड्राइवर अब्दुल शहीद है। एमपीडब्ल्यूएलसी का कार्यालय इसी भवन की तीसरी मंजिल पर है। पुलिस ने अब्दुल से चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बीते डेढ़ माह से उसे वेतन नहीं मिला है। इस पर पुलिस ने एमपीडब्ल्यूएलसी के जनरल मैनेजर से बात की। जीएम ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि अब्दुल को तुरंत वेतन दिलाया जाएगा। इसके बाद अब्दुल नीचे उतरा। घटना की जानकारी लगते ही अब्दुल का बेटा भी मौके पर पहुंच गया था।