Central Semen Station : गायों का ऐसा मेट्रोमोनियल सेंटर जहां उन्हें नो एंट्री
Central Semen Station : 16 नस्लों के 200 से अधिक बैलों के प्रोफाइल में से किसान अपनी गाय के लिए चुन सकते हैं परफेक्ट मैच।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 25 Dec 2019 02:10:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Dec 2019 02:16:08 PM (IST)

भोपाल। Central Semen Station मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग (Madhya Pradesh Animal Husbandry Department) ने राजधानी भोपाल में गायों की नस्ल को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल सीमेन सेंटर (Central Semen Station) की शुरुआत की है। जहां 16 नस्लों के 200 से अधिक बैलों को रखा गया है और इन सबका एक प्रोफाइल 'सीर' (Sire Directory) तैयार किया गया है, जिसमें उनकी फोटो, जन्म तारीख, ब्रीड, ऊंचाई, आधार नंबर और बीमारी से जुड़ी जानकारी भी दर्ज रहती है। इन जानकारियों को ऑनलाइन देख किसान अपनी गायों के लिए बैलों के सीमेन चुन उन्हें ऑर्डर कर मंगवा भी सकते हैं। इसे गायों का मेट्रोमोनियल सेंटर (Cow Matrimonial Center) भी कहा जाने लगा है। सीमेन सेंटर की अधिकारी डॉ. दीपाली देशपांडे के मुताबिक यहां बैलों को सीमने डोनेट करने की ट्रेनिंग दी जाती है, ऐसे में यहां गायों को लाने की अनुमति नहीं है।
मध्य प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला सीमेन सेंटर (Semen Center) हैं, जहां कई नस्लों के बैल हैं। बताया जा रहा है कि cssbhopal.com वेबसाइट पर किसान सभी बैलों का प्रोफाइल (Bull Profile) भी आसानी से देख सकते हैं। इनमें गिर, होल्सटीन फ्रीजिण क्रॉस, मालवी, भदावरी, निमाड़ी, केन्कथा, हरियाणा, कांकरेज, मुर्राह, जर्सी, थारपारकर, जर्सी क्रॉस, राठी, साहीवाल, होल्सटीन फ्रीजिण और जाफराबादी नस्ल के बैलों को रखा गया है। सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि यहां से लिए गए सीमेन से जन्मे बछड़े स्वस्थ्य पैदा हुए हैं और उनका दूध उत्पादन भी अच्छा हो रहा है। गायों के लिए सही मैच खोजने के लिए किसान पशुपालन विभाग द्वारा ऑनलाइन दी गई साइर डायरेक्टरी को देख रहे रहे हैं।