
भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। Chhapaak Tax Free एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की पीड़ा, संघर्ष, उम्मीद और जज्बे पर आधारित फिल्म 'छपाक" को कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं इसकी घोषणा की। यह छूट 10 जनवरी से नौ अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगी।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म को मध्यप्रदेश के सभी सिनेमाघरों में टैक्स फ्री किया जाता है। यह फिल्म समाज में पीड़ित महिलाओं को लेकर सकारात्मक संदेश देने वाली है। इसमें एसिड पीड़ित की पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसी फिल्म समाज की सोच में बदलाव लाने का संदेश देती है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि विरोध करने वाले महिला विरोधी हैं और वे महिलाओं पर एसिड अटैक की प्रवृत्ति के हैं।
भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय तेजाब पीड़ित महिलाओं का इलाज कराते, उनको कानूनी सहायता देते, आरोपी को सलाखों में पहुंचवाते, उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी मदद देते, लेकिन केवल और केवल राजनीतिक तौर पर टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, क्योंकि दीपिका पादुकोण जेएनयूपहुंची थी।
बहिष्कार का किया एलान
उधर सद्भावना अधिकार मंच के दुर्गेश केशवानी और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दीपिका की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने का एलान किया है।
दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “
छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।
1/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।
2/2
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
दीपिका पादुकोण के फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के बाद प्रदेश सरकार सरकार के फैसले की आलोचना भी होने लगी है -
'कमलनाथ जी यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि मोदी जी पैसा नहीं दे रहे हैं, शिवराज जी खजाना खाली छोड़ गए हैं! मध्यप्रदेश का खजाना खाली है!इसलिए किसानों की कर्ज माफी नहीं हो सकती, बेरोजगारों की मदद नहीं हो सकती!वहीं दीपिका पादुकोण चंद देशद्रोहियों के साथ मोदी जी के खिलाफ क्या खड़ी हो गई जाकर कि उसकी पूरी फिल्में उठाकर उन्होंने टैक्स फ्री कर दी!तो कमलनाथ जी मध्य प्रदेश की जनता को जवाब दें कि किसानों के पेट की रोटी जरूरी है या दीपिका के घर में बटर चिकन और वोडका ?' (डाॅ हितेष वाजपेयी)