भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपने निवास मप्र की उभरती कैनो खिलाड़ी कवेरी ढीमर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 11 लाख रूपये की सम्मान निधि का चैक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 31वीं आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पांच पदक जीते थे, तब कावेरी को सम्माननिधि प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘खेलते जाओ-जीतते जाओ, राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।’’ सरकार हर संभव सहयोग करेंगी। कावेरी ने अभी हाल ही में राजधानी के छोटे तालाब पर आयोजित 32 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीतकर मप्र को ओवरआल चैंपियन बनाने में अपना विशेष योगदान दिया है। मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी की खिलाड़ी कावेरी ढ़ीमर की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
एशियन चैंपियनशिप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
थाइलैंड में आयोजित एशियन कयाकिंग एंव कैनोइंग चैंपियन में मप्र की कावेरी ढीमर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कावेरी ने कावेरी ने 1000 मी, 500 मीटर व 200 मीटर के सी 1 और सी 2 इवेंट तथा 15000 मीटर सी 1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीते थे। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मिली इसी रिकार्ड तोड प्रदर्शन के आधार पर उनकों भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
पांच सालों से अकादमी में ले रही है प्रशिक्षण
मजदूर की बेटी कावेरी वर्ष 2017 से अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही है। सीहोर जिले के ग्राम मंडी की रहने वाली कावेरी को बचपन से ही वाटर स्पोर्ट्स से लगाव रहा है। अकादमी के ट्रायल के बारे में उन्हें पता चला और उन्होंने अकादमी से जुडऩे का फैसला किया। कावेरी ने लगातार मेहनत की और मप्र को पदक दिलाए। पिछले तीन वर्ष से कावेरी नेशनल चैंपियन है। कावेरी टोक्यो ओलंपिक और एशियन खेलों के क्वालीफायर में भी शामिल रही थी।