MP Board Exam में आठवीं का गणित का पेपर लीक, 15 मिनट की देरी से शुरू हुई परीक्षा
कुछ जिलों से आठवीं के गणित का प्रश्नपत्र के लीक होने की बात सामने आई है। हरजिंदर सिंह, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र का कहना है कि जांच करने के बाद परीक्षा निरस्त होगी या नहीं, इस संबंध निर्णय जाएगा।
Publish Date: Wed, 26 Feb 2025 12:02:11 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Feb 2025 12:13:28 AM (IST)
मध्य प्रदेश में शुरू हो चुकी है बोर्ड की परीक्षाएं।HighLights
- प्रदेश में पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा।
- इसमें करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।
- चार जिलों में पेपर लीक की खबर सामने आई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मप्र बोर्ड की पांचवीं व आठवीं का मंगलवार को गणित का पेपर हुआ। दोपहर दो बजे से परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन इससे महज एक घंटा पहले सागर, डिंडौरी, ग्वालियर और भोपाल जिले में प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने की बात सामने आ गई। इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण करने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। बाद में बताया गया कि आठवीं का गणित का प्रश्नपत्र लीक हुआ है।
![naidunia_image]()
- इस पर अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों का मिलान किया। इस प्रक्रिया में परीक्षा अपने तय समय से 15 मिनट की देरी से शुरू हुई।
- वहीं, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर गणित के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर हल कराने का मामला भी सामने आया। बता दें कि प्रदेश भर से करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।
- भोपाल जिले से 246 केंद्रों पर करीब 68 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।
पुराने भोपाल के केंद्रों पर देर से पहुंचा प्रश्नपत्र
- इस गफलत के बीच पुराने भोपाल के कुछ केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही जनशिक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण करने पर रोक लगा दी गई।
- 15 मिनट की देरी से विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किया गया।
- हालांकि जिला परियोजना समन्वयक ओपी शर्मा का कहना है कि गणित का प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है।