राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में 1132 करोड़ के निवेश कार्यों और 416 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री तामोट में निवेश संवाद, इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण करेंगे।
वह तामोट में संचालित सागर मैन्युफैक्चरर प्रालि की इकाई का भ्रमण करेंगे और रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेसर्स आनंद टैक लास्ट प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक पार्क का भ्रमण भी करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और प्रदेश में बन रहे निवेश अनुकूल वातावरण से उन्हें अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 566 करोड़ रुपए के निवेश एवं 1781 रोजगार देने वाली 14 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ आशय पत्र वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 416 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा 300 करोड़ निवेश एवं 970 रोजगार देने वाली छह इकाइयों का भूमिपूजन और 116 करोड़ रुपये से अधिक निवेश एवं 211 रोजगार देने वाली छह इकाइयों का लोकार्पण भी होगा।
इस दौरान जेबीएम, विनप्रो और मंडीदीप औद्योगिक एसोसिएशन जैसे प्रमुख निवेशक समूहों के प्रतिनिधि मध्य प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल और प्रदेश की निवेश फ्रेंडली नीतियों के संबंध में विचार साझा करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और विधायक नारायण सिंह पंवार भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।