भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सोमवार को दोपहर एक बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' के अवसर पर GIZ India एवं Siemens India के साथ संचालित इंडो-जर्मन इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल एजुकेशन (IGnITE) अंतर्गत प्रदेश की समस्त… pic.twitter.com/yTpfggrgdI
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2024
इस दौरान एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) में निपुण महिलाओं का सम्मान और रोजगार मेलों में चयनित महिला अभ्यर्थियों को आफर लेटर वितरित किए किए। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार और कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' https://t.co/2UHkACvubL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2024
"विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही महिला शक्ति"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हो रहा...
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अतंर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम
दिनांक : 12 फरवरी, 2024
समय : अपराह्न 1 बजे
स्थानः कुशाभाऊ ठाकरे अतंर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर,… pic.twitter.com/gegGFYGA5h
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2024
कार्यक्रम में इंडो जर्मन इनिसियेटिव फार टेक्निकल एजुकेशन अंतर्गत प्रदेश की सभी शासकीय आइटीआइ इंडस्ट्रीयल सेफ्टी ट्रेनिंग और आइआइटी इंदौर के सहयोग से महिला पालीटेक्निक कालेज भोपाल में प्रोक्योरमेंट एसेन्सियल फार स्टूडेंट एडवांसमेंट (पेसा) कोर्स प्रारंभ किया गया। साथ ही आइआइटी दिल्ली द्वारा उज्जैन में कोर्स ब्लेकचेन, जबलपुर में कोर्स आइओटी एवं एआइ तथा एसव्ही पालिटेक्निक भोपाल में कोर्स एआर/व्हीआर का शुभारंभ हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' में प्रदेश की बेटियों को विभिन्न संस्थानों में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए।
मुख्यमंत्री जी ने सभी को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए… pic.twitter.com/HKWU1YtLgh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2024