राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में 598.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इंदौर तथा सांवेर के सीवेज युक्त जल को कान्ह नदी के माध्यम से शिप्रा नदी में मिलने से रोकने के लिए जमालपुरा ग्राम के समीप कान्ह नदी पर बैराज का निर्माण किया जाएगा। सीवेज युक्त जल को क्लोज डक्ट के माध्यम से गंभीर नदी में गंभीर बांध के डाउन स्ट्रीम में डायवर्ट किया जाएगा।
आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्य किया जाएगा।परियोजना के तहत भूमिगत और खुली चैनल का निर्माण किया जाएगा, जिससे सीवेज युक्त जल बहाया जाएगा। परियोजना में निर्माण कार्य की समय-सीमा 42 माह रखी गई है। इसमें 15 वर्षों का संचालन तथा रखरखाव का प्रविधान भी किया गया है। डक्ट में शुरुआती तथा अंतिम छोर के अतिरिक्त चार संख्या में पहुंच मार्ग प्रस्तावित हैं। मार्ग की चौड़ाई डक्ट के समान ही 4.5 मीटर रखी गई है। इसके माध्यम से डक्ट के अंदर सफाई कार्य करने के लिए हैवी मशीनरी का भी प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना काम कर दिया है, अब बारी है कि हम अपने वादों और संकल्प पत्र पर अमल करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा का विकास अब बहुत तेज गति से होगा। यह बात शुक्रवार को पोला ग्राउंड में आयोजित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि छिंदवाड़ा का बेटा ही सांसद बना है। इसके लिए पूरे छिंदवाड़ा और प्रदेश की जनता को बधाई कि शांतिपूर्वक चुनाव हुआ। विपक्ष को भी बधाई देना चाहता हूं। साथ ही पूर्व सीएम कमल नाथ को भी बधाई देता हूं। उन्होंने भी मुझे सीएम बनने पर बधाई दी थी। अब पक्ष और विपक्ष मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे।