College Reopen in Bhopal: पहले दिन कम ही विद्यार्थी पहुंचे कॉलेज, खाली रही कक्षाएं
College Reopen in Bhopal: एमवीएम, नूतन और हमीदिया कॉलेज में इक्का-दुक्का विद्यार्थी ही पहुंचे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 15 Sep 2021 04:16:27 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Sep 2021 04:16:27 PM (IST)

College Reopen in Bhopal: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी व गैरसरकारी कालेज डेढ़ साल बाद बुधवार से पुन: खुल गए। शहर के साइंस एंड आर्ट्स कालेज, कामर्स कालेज, गर्ल्स कालेज समेत सभी सरकारी और प्राइवेट कालेजों में आज से ऑफलाइन कक्षाएं तो शुरू हुई, लेकिन ज्यादातर में सन्नाटा पसरा रहा। ऐसा इसलिए क्योकि पहले दिन इक्का-दुक्का छात्र ही कॉलेज पहुंचे। लिहाजा कॉलेज खुलने की औपचारिकताएं पूरी हो गई, लेकिन कुछ कॉलेजों में तो ढंग से सफाई भी नहीं हुई। ग्राउंड खाली रहे और तो और कक्षाओं में भी एक या दो ही छात्र बैठे रहे। इधर, कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि विद्यार्थियों को सूचना दे दी गई है। कॉलेज खुलने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। नियमित कक्षाएं शुरू करने के लिए टाइम टेबल भी बना लिया गया है। अब विद्यार्थी आए तो कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
दरअसल, बुधवार से पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी कॉलेज खुल चुके है। इस दौरान शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों और स्टाफ का शत-प्रतिशत टीकाकरण होना आवश्यक किया गया है। कॉलेज में मास्क और सेनिटाइजर सहित अन्य कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है। कॉलेज के मेन गेट पर छात्र-छात्रओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही एंट्री दी जा रही है। वहीं कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश के लिए माता-पिता की लिखित सहमति भी दिखाने के लिए कहा जा रहा है। सभी छात्र और स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। लिहाजा बिना मास्क के कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिया गया।