Bhopal Crime News: अस्पताल में कोरोना मरीज की बेटी से छेड़खानी करने वाला कंपाउंडर गिरफ्तार, जेल भेजा
Bhopal Crime News: अस्सी फीट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में आरोपित ने एक माह पहले की थी वारदात।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 30 May 2021 03:36:19 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 May 2021 03:36:19 PM (IST)

Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मां की देखरेख के लिए रुकी छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपित को अशोका गार्डन पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपित वारदात करने के बाद अस्पताल की नौकरी छोड़कर भाग गया था। पीडिता ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की थी। मामला थाने तक पहुंचा। बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
हम बता दें कि 18 वर्षीय युवती आष्टा (सीहोर) की रहने वाली है और भोपाल में रहकर पढाई कर रही है। अप्रैल 2021 में उसकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थीं। युवती ने इलाज के लिए मां को अशोका गार्डन के अस्सी फीट रोड पर स्थित आशा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान कई दिनों तक वह अस्पताल में ही रुकी थी। 28 अप्रैल को अस्पताल के कंपाउंडर सुनील ने युवती के साथ रात में सोते समय अश्लील हरकत की। जब युवती से अस्पताल में हंगामा किया तो आरोपित भाग खडा हुआ। दूसरे दिन अस्पताल में युवती ने काफी हंगामा किया और वह अपनी मां को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर अपने साथ आष्टा लेकर चली गई थी।
घटना के सामने आने के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने सुनील कुमार पिता दयाराम जायसवाल 19 साल को अशोका गार्डन से गिरफ्तार किया।
कुछ माह पहले ही किया था अस्पताल ज्वाइन
इस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी जुटाई कि आरोपित सुनील ने कुछ माह पहले अस्पताल में ज्वाइन किया था। उससे पहले वह दूसरे निजी अस्पताल में नौकरी करता था। घटना के बाद वह खुद ही नौकरी छोड़कर फरार हो गया था।
बीएमएचआरसी में भी सामने आ चुका है ज्यादती का मामला
निशातपुरा क्षेत्र में स्थित बीएमएचआरसी में कोरोना संक्रमित एक महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारी द्वारा ज्यादती की गई थी। जिस मामले को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए गए थे। बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।