नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बयान देकर फंस गए है। उनके विवादित बयान की वजह से सूबे की राजनीति गरमा गई है। महिलाओं के शराब सेवन को लेकर उनके विवादित बयान पर बीजेपी ने भी हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि हरतालिका तीज वाले दिन जीतू पटवारी ने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं बहनों का अपमान किया है। जीतु पटवारी के बयान (Jeetu Patwari Statement on Women Alcohol Consumption) पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में कहा कि मध्य प्रदेश महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
बीजेपी से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले भी राज्य की बहन बेटियों का अपमान कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को समझाना चाहिए। वहीं, सीएम मोहन यादव भी प्रतिक्रिया देने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली रवाना हो गए।
कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है
महिलाओं को बोरे में बंद करने की बात करने वाले अब उन्हें शराबी बता रहे हैं#महिला_विरोधी_कांग्रेस pic.twitter.com/0g4lhUIOse
— Vivek Kumar Bhatt (@BadgeExecutiveX) August 26, 2025
गौरतलब हो कि बीते दिनों मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि पूरे देश में एमपी की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। साथ ही उन्होंने इस बयान के आधार पर राज्य सरकार को घेरा था और कई आरोप भी लगाए थे।
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी इसपर बयान देते हुए कहा कि जीतू पटवारी की टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। आगे हेमंत खंडेलवाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'सत्ता में ना आ पाने का ऐसा क्या गम कि कुछ भी बोले रहे जीतू पटवारी। आगे कहा कि हमेशा अनर्गल बयान देते हैं। ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।'