Bhopal News: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रवाना होने पर कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- जहां जा रहे हैं, वहां से पता करें रिपोर्ट जरूरी है या नहीं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 04 Mar 2021 10:18:50 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Mar 2021 10:42:56 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) Bhopal News। यदि आप भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई या किसी भी अन्य शहर में जाने के लिए किसी फ्लाइट में सवार होते हैं तो आपसे यहां कोरोना जांच रिपोर्ट के बारे में नहीं पूछा जाएगा। बस आपकी सामान्य थर्मल स्क्रीनिंग ही की जाएगी। हाल ही में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली, मुंबई सहित कुछ बड़े शहरों में जाने वाले बाहर के यात्रियों से कोराना की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसे देखते हुए विमान यात्री परेशान हैं। कई यात्रियों की पुरानी निगेटिव रिपोर्ट मान्य नहीं की जा रही है। कुछ यात्रियों को शंका है कि उन्हें भोपाल एयरपोर्ट पर भी यात्रा से रोका तो नहीं जाएगा। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब इस संदर्भ में स्थिति स्पष्ट की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के अनुसार फिलहाल हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। भोपाल से किसी भी फ्लाइट में सवार होने वाले यात्री बिना जांच रिपोर्ट दिखाए रवाना हो सकते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी सामान्य थर्मल स्क्रीनिंग जरूर होगी।
जानकारी लेकर ही दूसरे शहर जाएं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे जिस शहर में जा रहे हैं, वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेने के बाद ही रवाना हों, ताकि बाद में परेशानी न उठानी पड़े। कुछ राज्यों में एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों से आरटी-पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट निगेटिव नहीं होने पर उन्हें रोका जा रहा है।