Corona virus effect in Madhya Pradesh  : मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी और डे-केयर सेंटर 31 मार्च तक बंद
Corona virus effect in Madhya Pradesh : आंगनबाड़ी और डे-केयर सेंटर के बच्चों को घर पर दिया जाएगा पोषण आहार ।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sat, 14 Mar 2020 06:21:56 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Mar 2020 07:06:51 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया स्टेट ब्यूरो)। Corona virus effect in Madhya Pradesh देश में कोरोना से दो मौतों के बाद राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों के अलावा सरकार ने प्रदेश के सभी 97 हजार आंगनबाड़ी केंद्र और डे-केयर सेंटरों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बच्चों को उनके घरों पर पोषण आहार पहुंचाया जाएगा। घरों पर ही वजन और ऊंचाई भी मापी जाएगी।
  महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन पिछले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दे चुके थे।
 अब विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए है। विभाग के आयुक्त की ओर से जारी निर्देशों में 31 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र, डे-केयर सेंटर का संचालन रोक दिया गया है। विभाग ने सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में परोसे जाने वाले नाश्ते और भोजन की व्यवस्था में भी परिवर्तन कर दिया है।
    अब आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से छह साल के बच्चों को इन केंद्रों के अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन दिया जाएगा। बच्चों का वजन और ऊंचाई मापने की व्यवस्था भी घर पर ही रहेगी। इसमें भी सावधानी बरतने को कहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता और सतर्कता के निर्देशों का पालन करेंगे।
  पोषण पखवाड़े में भीड़ इकठ्ठी करने पर रोक 
 विभाग ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों में भीड़ इकठ्ठी करने से मना किया है। हालांकि पखवाड़े की सभी गतिविधियां नियमित रूप से चलाई जाएंगी।