MP Patwari Recruitment Examination 2022: पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों की 24 फरवरी को होगी काउंसलिंग
MP Patwari Bharti Pariksha 2022: अभ्यर्थी निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को उपस्थित नहीं होते है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 18 Feb 2024 09:31:54 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Feb 2024 09:35:14 PM (IST)
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2022MP Patwari Recruitment Examination 2022: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। परिणाम कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि इस परीक्षा के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा परिणाम के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से एसएमएस/ई-मेल/सूचना-पत्र द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज दो स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ लेकर 24 फरवरी को नियत समय पर आवंटित जिले में काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
![naidunia_image]()
यदि अभ्यर्थी निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को उपस्थित नहीं होते है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त मानी जाएगी।