भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लेफ्टिनेंट जनरल अतुल्य सोलंकी, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और सुदर्शन चक्र कोर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सेना के नर्सिंग स्टाफ और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को उनकी निष्ठा और कार्यकुशलता के प्रति सम्मान और हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
सेना ने इसके साथ ही सैन्य अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सिंग स्टाफ और उनके साथ साथ कोविड नागरिकों के लिए भोपाल, सागर और ग्वालियर में हाल ही में बनाए गए एडहॉक आइसोलेशन सेंटर में तैनात सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स की भरपूर तारीफ की और अपना सम्मान व्यक्त किया। जनरल सोलंकी ने इस मौके पर कहा की है सैन्य नर्सिंग सेवा और सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स ने महामारी के इस मुश्किल समय में हमें सुरक्षित रखने के लिए निस्वार्थ सेवा भाव और बलिदान का प्रदर्शन किया है। उनकी पेशेवर क्षमता और प्रतिबद्धता ने महामारी के दौरान सेवारत सैनिकों, भूतपुर्व सैनिकों और उनके सैन्य आश्रितों और सामान्य नागरिकओ के जीवन की गुणवत्ता में बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया है।
नर्सिंग स्टाफ का भी सम्मान किया गया
सैन्य अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों को अपने कर्तव्य के आह्वान से परे हर समय प्रेरित रहने और निस्वार्थ समर्पण के लिए इस दिन सम्मानित भी किया गया। उनका अथक प्रयास और उनकी अपने मरीजों की देखभाल के लिए अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते की भावना भी उनकी समर्पण का ही प्रमाण है। इसी समर्पण की सराहना के रूप में, परिवार कल्याण संगठन, पश्चिम मध्य प्रदेश उप क्षेत्र की अध्यक्षा की ओर से सैन्य अस्पताल, भोपाल में नर्सिंग स्टाफ को कुछ उपहार भी दिए गए। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल्स को प्रशंसा पत्र भी भेजा गया, ताकि हमारी नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए गए काम को अच्छी तरह से सम्मान और सराहना मिल सके।
मानव जाति का इतिहास बेहतरीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने और सभी जरूरतमंद और बीमार लोगों का आराम सुनिश्चित करने के लिए नर्सिंग सेवा से जुड़े लोगो का हमेशा ऋणी रहेगा।