Crime News: भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के तहत प्रशासन ने लगातार तीसरे दिन भी अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की। खेती के प्रयोजन की जमीन पर बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी के चौपड़ाकलां और सूखी सेवानिया में कटी अवैध कॉलोनी में हुए निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव व तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने की है। सेवनिया ओमकारा में 4 एकड़ जमीन पर मांगीलाल सोनी व शैतान सिंह ने अवैध कॉलोनी विकसित की थी। बिना अनुमति के यहां 200 प्लॉट काटकर रखे गए थे। इस जमीन का बाजार मूल्य 5 करोड़ 60 लाख स्र्पये बताई जा रही है। जिसे प्रशासन ने मुक्त करवाया। वहीं सेंट जूट कॉलोनाइजर द्वारा पार्टनर जॉन चेरियन ने 10 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रखी थी। यहां 300 प्लाट काटे गए थे जिसका बाजार मूल्य 14 करोड़ स्र्पये के आसपास है। इसी तरह मंजू यादव ने इसी गांव की 5 एकड़ जमीन पर 190 प्लॉट काट दिए थे। जिसकी बाजार मूल्य 7 करोड़ स्र्पये के आसपास है। इस तरह कुल 26 करोड़ स्र्पये की जमीन इन अवैध कॉलोनाइजरों से मुक्त कराई गई है । इस पर हुए सभी तरह के अवैध निर्माण प्रशासन ने तोड़ दिए है और जमीन को खेती की जमीन पर तब्दील करने की कार्रवाई की जा रही है। सेवनिया ओमकारा में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनी कटी हुई है। सड़क के दोनो ओर बिना अनुमति के धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां काटकर प्लॉट बेचने का काम जारी है।
कॉलोनाइजर ने बसई गांव में सरकारी जमीन पर 100 मीटर लंबी डामर सड़क को तोड़ा
तहसील हुजूर ही नहीं बल्कि बैरसिया में भी अब अवैध कब्जे होने लगे हैं। बुधवार को एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव और तहसीलदार राजेंद्र पंवार ने बैरसिया तहसील के बसई गांव की 2 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कॉलोनाइजर द्वारा बनाई गई 100 मीटर लंबी डामर सड़क को तुड़वाने की कार्रवाई की गई। तीन घंटे चली कार्रवाई में 40 फीट चौड़ी सड़क को तोड़ गया। यह सड़क काफी पक्की बनाई गई थी। तहसीलदार राजेंद्र पंवार ने बताया कि डामर सड़क को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। यह सड़क कॉलोनाईजर अनुराग दीक्षित ने बनवाई थी, जो कि विवेकानंद कॉलेज की सड़क को जोड़ती थी। सड़क बनाने का उद्देश्य विकसित की जाने वाली अवैध कॉलोनी के लिए एप्रोच रोड देना था। इधर एसडीएम ने बताया कि कॉलोराइजर अनुराग दीक्षित पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने तथा अवैध रूप से डामर सड़क बनाने के चलते एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।