नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पांच साल पहले मारपीट के केस में समझौता न करने पर बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाश उसे बातचीत के बहाने से ऑटो में बैठाकर घर ले गए। उन्होंने अशोका गार्डन क्षेत्र में हरि मैरिज गार्डन के पास सुनसान जगह में पहले युवक को शराब पिलाई फिर वहीं उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उस पर ऑटो चढ़ा दी और घसीटते हुए नाले में फेंक दिया। नाले में तेज बहाव होने के कारण शव एक किमी दूर हिनोतिया गांव के पास नाले में मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर रविवार को अशोका गार्डन पुलिस ने शव बरामद किया था। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल का वीडिया और चश्मदीद के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपित घटना के बाद से फरार है। वहीं, उसका सहयोगी पुलिस गिरफ्त में है। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अरशद उर्फ दानिश ऐशबाग क्षेत्र की जनता क्वार्टर कॉलोनी में रहता था। युवक ई-रिक्शा चलाने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि करीब पांच साल पहले जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी आदिल उर्फ कुंती से उसका विवाद हो गया था। तब आदिल ने चाकूबाजी की थी, जिससे उसे चोट लगी थी और जहांगीराबाद थाने में केस दर्ज किया गया था। वर्तमान में यह केस कोर्ट में लंबित है। आदिल उसी मामले में समझौता करवाने के लिए पिछले एक महीने से दबाव बना रहा था। रविवार दोपहर को भी आदिल अपने दोस्त जावेद के साथ उसे घर पर लेने के लिए पहुंचा था।
तीनों एक साथ अशोकागार्डन थाने से करीब 800 मीटर दूर नाले के किनारे पहुंचे और फिर शराब पिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अशोकागार्डन थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि वीडियो में आरोपित युवक को टक्कर मारते हुए और नाले में गिराते हुए दिखे हैं। पोस्टमॉर्टम में स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत चोट से हुई है या फिर डूबने से। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित जावेद को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपित आदिल की तलाश जारी है।
मृतक के भाई अरमान खान ने बताया कि करीब पांच साल पहले आदिल की प्रेमिका से दानिश के बात करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर आदिल ने चाकू से उस पर हमला कर दिया था, जिसमें दानिश के हाथ की अंगुलियां कट गई थीं। जहांगीराबाद थाने में यह केस दर्ज किया गया था। इसमें समझौता करवाने के लिए उसने वापस दानिश से दोस्ती की और फिर उसकी हत्या कर दी।