भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, MP Coronavirus Update। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश भर में कुल 53,628 सैंपल की जांच में 12,248 मरीज मिले हैं। इस तरह शनिवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर लगभग 23 फीसद पहुंच गई है। यानी अब जांच कराने वाला लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख से ऊपर पहुंच गई है। दोपहर बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम सात बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मिलाकर 66 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में मिलने वाले सर्वाधिक मरीजों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश शनिवार को देश ने पांचवे नंबर पर था। रविवार को छठवें नंबर पर आ गया है।
इन राज्यों में एक दिन में मध्य प्रदेश से ज्यादा मरीज मिले
महाराष्ट्र--67,123
उत्तर प्रदेश--27,334
दिल्ली--24,375
कर्नाटक-17,489
छत्तीसगढ़-16,083
केरल-13,835
इस तरह बढ़ी संक्रमण दर
मप्र में फरवरी में कोरोना की संक्रमण दर 2 से 3 फीसद के बीच थी। मार्च में संक्रमण दर 3 से 10 फीसद के बीच रही। अप्रैल में संक्रमण दर लगातार बढ़ते हुए रविवार को 22.83 फीसद पर पहुंच गई है। एक अप्रैल को संक्रमण दर 10 फीसद थी। इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण दर बढ़ने की बड़ी वजह यह भी है कि प्रदेश में हर दिन करीब 50 हजार सैंपलों की जांच ही हो पा रही है। जांच ज्यादा होने पर संक्रमण दर में कमी आ सकती है।
11 से 18 अप्रैल तक इस तरह बढ़ी संक्रमण दर
दिनांक संक्रमण दर
18 अप्रैल 22.83
17 अप्रैल 21.4
16 अप्रैल 22.1
15 अप्रैल 21.2
14अप्रैल 21.7
13 अप्रैल 19.3
12 अप्रैल 16.9
11 अप्रैल 15.1
उधर, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम सात बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।