भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन चल रहा है। इसके चलते दूसरे दिन सोमवार को भी कोटा रेल मंडल के हिंडौना सिटी-बयाना रेल मंडल में रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे चार टेनों को संत हिरादाराम नगर स्टेशन से होकर चला रहा है। इनमें ट्रेन 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एकसप्रेस, ट्रेन 02952 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल- अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें दो नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चली थीं जिन्हें निर्धारित रेल मार्ग के बजाय नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, मथुरा जंक्शन होकर चलाया गया है। ट्रेन 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मथुरा जंक्शन, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा स्टेशन होकर चलाया जा रहा है।
गुर्जर आंदोलन वाली खबर में जोड़-
रेलवे ने 2 नवंबर को ट्रेन 02953 मुम्बई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन 02413 मडगांव-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन 02903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस स्पेशल को नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, मथुरा जंक्शन होकर चलाया जा रहा है। इसी दिन ट्रेन 02904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस स्पेशल को मथुरा जंक्शन, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर चलाया जा रहा है। ये ट्रेनें मंगलवार तड़के से लेकर देर रात तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी।
---------------------
3 नवंबर को ट्रेन 02432 नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन 02952 नई दिल्ली-मुंबई सेट्रल राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन 02954 हजरत निजामुद्दीन-मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल को मथुरा जंक्शन, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेनें बुधवार तड़के से लेकर देर रात तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी।