Bhopal Business News : डाइनिंग सेट और सोफा पहली पसंद, लकड़ी की अलमारी की मांग भी बढ़ी
राजधानी के 200 से अधिक फर्नीचर शोरूम सजे, त्योहार के साथ शादियों की खरीदारी भी जारी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 10 Nov 2020 05:51:27 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Nov 2020 05:51:27 PM (IST)

भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। त्योहारों में राजधानी भोपाल के 200 से अधिक छोटे-बड़े फर्नीचर शोरूम सजे हुए हैं। जहां पर लोगों की पहली पसंद डाइनिंग टेबल और सोफा सेट बने हुए हैं। अबकी बार लोग कार्नर सोफे अधिक पसंद कर रहे हैं, जबकि सिक्स सीटर डाइनिंग सेट की मांग अधिक है। इसके अलावा बेड, अलमारी आदि की भी मांग की जा रही है। कारोबारियों की मानें तो त्योहारी सीजन सात महीने की भरपाई कर रहा है। इसके बाद लग्नसरा होने से भी बिक्री बनी हुई है।
कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित होने वाले बाजारों में से एक है फर्नीचर बाजार। लॉकडाउन में दुकानें बंद रही तो जून-जुलाई तक शोरूम पर वीरानी छाई रही, लेकिन दीपावली के चलते फर्नीचर बाजार फिर से मुस्कुराने लगा। वर्तमान में दीपावली के साथ शादी-विवाह की खरीदारी भी चल रही है। ऐसे में करीब-करीब सभी तरह के फर्नीचर बिक रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा मांग डाइनिंग सेट एवं नए स्टाइल के सोफा सेट की है।
इनकी मांग-
डाइनिंग सेट- फोर एवं सिक्स सीटर बाजार में उपलब्ध। सिक्स सीटर की मांग ज्यादा। लकड़ी और स्टील के डाइनिंग सेट मौजूद।
कीमत- 12 से 60 हजार तक।
सोफा सेट- पांच सीटर कार्नर सोफे की मांग अधिक। 20 हजार से सवा लाख रुपये से अधिक के सोफा सेट मौजूद।
अलमारी- लोहे एवं लकड़ी की अलमारी बाजारों में उपलब्ध है। लोहे की अलमारी की रेंज 10 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि लकड़ी की तीन डोर वाली अलमारी 18 से 20 हजार रुपये तक में उपलब्ध है।
बेड (पलंग)- लकड़ी के बेड पसंद किए जा रहे। 18 हजार रुपये से रेंज शुरू। 70-75 हजार रुपये से अधिक के बेड मौजूद।
कारोबारी बोले-
- डाइनिंग टेबल में सिक्स सीटर की मांग ज्यादा है। वे अपनी रेंज के अनुरूप खरीद कर रहे हैं। अन्य सामान भी बिक्री भी अच्छी है। -जवाहर मूलचंदानी, कारोबारी
डाइनिंग टेबल, कार्नर सोफा, लकड़ी की अलमारी आदि की मांग बनी हुई है। दीपावली तक का कारोबार में और अधिक उठाव आएगा। - आयुष पांडे, कारोबारी