नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। गोविंदपुरा स्थित अन्ना नगर क्षेत्र में दुकान के बाजू में अतिक्रमण करने की शिकायत नगर निगम से करने पर रिश्ते के भाईयों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा बढ़ा तो एक भाई ने दूसरे पर खौलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया, लेकिन तेल भाई की बजाए भाभी पर गिर गया, जिससे महिला 70 प्रतिशत झुलस गई।
वहीं तेल फेंकने वाले युवक पर भी गर्म तेल गिर गया था, वह भी 30 प्रतिशत जला है। दोनों घायलों का उपचार हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया है, वहीं एक अन्य आरोपित फरार है।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि मुकेश प्रजापति अन्ना नगर क्षेत्र में रहते हैं। वह अन्ना नगर चौराहे पर अंडे का ठेला लगाते हैं, साथ ही पंचर की दुकान भी चलाते हैं। उसी क्षेत्र में रहने वाला उनका रिश्ते का भाई कमलेश प्रजापति दुकान के बाजू में नाश्ता और किराने की दुकान संचालित करता है। बारिश के दौरान पिछले दिनों मुकेश ने अपने ठेले के सामने एक अस्थाई टीन शेड लगा लिया था। इस पर कमलेश ने आपत्ति जताई थी।
रविवार को अचानक नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश के ठेले के सामने लगे शेड को हटाने की कार्रवाई की थी। मुकेश ने वापस दूसरा शेड डाल दिया तो कमलेश, उसका नाबालिग बेटा और उसके रिश्ते के भाई विनीत प्रजापति ने रात करीब आठ बजे दोबारा आपत्ति जताई। तभी मुकेश के बेटे यश की तीनों से कहासुनी हो गई। उन्होंने नगर निगम में की गई शिकायत को लेकर भी आरोप लगाया, जिसके बाद यश के साथ दोनों मारपीट करने लगे।
तभी मुकेश और उनकी पत्नी कांति प्रजापति भी झगड़े में कूद पड़ीं। इस दौरान मुकेश के सिर पर चोट लग गई। विवाद बढ़ा तो कमलेश ने नाश्ते की दुकान पर समोसे तलने के लिए रखी गर्म तेल से भरी कड़ाही उठाकर मुकेश पर फेंक दी, हालांकि मुकेश तब पीछे थे और गर्म तेल क्रांति पर गिरा, वह बुरी तरह झुलस गईं। वहीं तेल कमलेश के शरीर पर भी गिरा, जिससे उसका 30 प्रतिशत शरीर जल गया। कमलेश का इलाज किया जा रहा है, वहीं नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। विनीत प्रजापति मामले में फरार चल रहा है।